The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun and Prashanth Neel are set to collaborate for their next film

वांगा और त्रिविक्रम की फिल्म छोड़, इस 1200 करोड़ी डायरेक्टर के साथ काम करेंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने संदीप रेड्डी वांगा और त्रिविक्रम की फिल्म को छोड़ा है. जिसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं.

Advertisement
alluarjun, prashanth neel
अल्लू अर्जुन जल्द ही एटली की फिल्म AA22xA6 में दिखाई देंगे.
pic
मेघना
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 04:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun इस वक्त मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं. उनके पास फिल्मों के धड़ाधड़ ऑफर्स आ रहे हैं. कुछ फिल्मों को वो चुन रहे हैं. कई को रिजेक्ट कर रहे हैं. बाकियों पर विचार कर रहे हैं. ताज़ा जानकारी ये है कि अल्लू अर्जुन, KGF फेम डायरेक्टर Prashanth Neel की अगली फिल्म में दिख सकते हैं. दोनों एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म पर साथ काम करने की तैयारी में हैं. क्या है बाकी अपडेट, आइए जानते हैं.

Deccan Herald की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील के बीच पिछले छह महीनों से मीटिंग्स चल रही हैं. दोनों लगातार एक-दूसरे के टच में हैं. इसी मीटिंग में प्रशांत ने अल्लू अर्जुन को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है. जो अल्लू अर्जुन को बहुत पसंद भी आई है. अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म को अपनी तरह से हां कह दिया है. अगर अल्लू अर्जुन और प्रशांत की ये फिल्म बनी तो ये इंडिया के दो सबसे प्रॉमिनेंट सिनेमा आइकॉन के बीच का कोलैबरेशन होगा.

हालांकि अल्लू अर्जुन और प्रशांत दोनों ही अभी अपने दूसरे-दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. जैसे अल्लू अर्जुन इस वक्त एटली वाली फिल्म AA22xA6 में व्यस्त हैं. जिसे बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी की जा रही है. उधर प्रशांत नील, Jr. NTR के साथ ‘ड्रैगन’ बना रहे हैं. वो इसे पूरा समय देकर बनाना चाहते हैं. तो अगर अल्लू अर्जुन और प्रशांत वाली फिल्म बनी भी तो 2026 या 2027 से पहले फ्लोर पर नहीं आ पाएगी.

पिछले दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन ने संदीप रेड्डी वांगा और त्रिविक्रम की फिल्म छोड़ दी. वांगा के साथ उन्होंने 2023 में एक फिल्म साइन की थी. अब किसी कारण से उस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया. इसी वजह से अल्लू अर्जुन इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए. वहीं, त्रिविक्रम की मायथोलॉजी वाली फिल्म को भी अल्लू अर्जुन ने करने से मना कर दिया. ये फिल्म भगवान कुमारास्वामी पर आधारित थी. जिसमें अब Jr. NTR नज़र आएंगे.

प्रशांत नील की बात करें तो उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी-तूफान की तरह कलेक्शन किया है. KGF 2 ने जहां वर्ल्ड वाइड 1200 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं प्रभास की 'सलार' ने भी 600 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. प्रशांत नील को उनकी स्टोरीटेलिंग और एक्शन के लिए जाना जाता है. अब फैन्स को 'सलार 2' का बेसब्री से इंतज़ार है.

वीडियो: इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं

Advertisement