The Lallantop
Advertisement

जानवरों संग सेल्फी में है इस आदमी की मास्टरी

आयरलैंड में रहने वाले 29 साल के ऐलन डिक्सन जानवरों से बात कर सकते हैं. सच में.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
28 दिसंबर 2015 (Updated: 28 दिसंबर 2015, 12:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बचपन में एक फिल्म देखी थी. जिसमें एक डॉक्टर जानवरों से बात करता था. नाम था डॉक्टर डूलिटिल. थोड़े बड़े हुए तो समझ आया कि फिल्म में तो सब कुछ झूठ दिखाया गया था. पर अब पता लग रहा है कि डॉक्टर डूलिटिल होना कोई इम्पॉसिबल काम नहीं है. आयरलैंड में रहता है  29 साल का एक बंदा. ऐलन डिक्सन नाम है. वो सच्ची मुच्ची में जानवरों से बात कर सकता है. और सिर्फ बातें ही नहीं, उनको अपने साथ सेल्फी लेने के लिए कनविंस भी कर सकता है. ये जाता है प्यारे-प्यारे जानवरों के पास. और उनसे करता है दोस्ती. दोस्त बनने के बाद सेल्फी ले लेते हैं. हालांकि इस प्रेम-गेम में उनके कपड़े इतने गंदे हो जाते हैं कि घर का पोंछा बनाने के भी काम नहीं आते. ऐलेन की मानें तो कभी कभी घंटों लग जाते हैं बस एक तस्वीर खींचने में. पर फोटो इतनी क्यूट आती है, कि ऐलेन के शब्दों में कहें तो 'इट्स वर्द इट'. 'हमारे यहां पानी खतम हो गया है, दो बाल्टी मिलेगा क्या?' allan dixon animal selfie 10'ये पर्दा किसने हटाया भाई? धूप आ रही है!' allan dixon animal selfie 2'हवाओं को लिख दो, हवाओं के नाम' allan dixon animal selfie 7'इत्ते छोटे हाथ!'allan dixon animal selfie 11कौन सा शैम्पू? allan dixon animal selfie 5'अरे वाह, सेल्फी!' allan dixon animal selfie 1'मैं भी देखूंगा!' allan dixon animal selfie 4'ओओओओओ हुजूऊऊऊऊर....' allan dixon animal selfie 3जस्ट चिलिंग आउट डूड allan dixon animal selfie 13फोटो बॉम्बर allan dixon animal selfie 12'क्योंकि खाना शेयर करने से प्यार बढ़ता है.' allan dixon animal selfie 6आज जुमा है, जुमे का वादा है allan dixon animal selfie 8(सभी तसवीरें इंस्टाग्राम/ट्विटर से )

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement