'लव एंड वॉर' के सेट से आलिया का लुक लीक हुआ, पब्लिक ने फिल्म की कहानी पकड़ ली
पहले दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने नकार दी थी रीमेक होने की बात, इंटरनेट वाली जनता ने लिया आड़े हाथ.

Love & War से Alia Bhatt का लुक लीक होते ही पब्लिक ने फिल्म की कहानी कैसे पकड़ ली? प्रभास की किस फिल्म की अनाउंसमेंट उनके फैन्स के लिए ट्रीट होने वाली है? और किस हॉलीवुड एक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं Nawazuddin Siddiqui? ऐसी और खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
# 'लव एंड वॉर' के सेट से आलिया भट्ट का लुक लीक
संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के सेट से आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें वो रेट्रो लुक में नज़र आ रही हैं. हेयर स्टाइल और आई मेकअप सिक्सटीज़ की हीरोइन्स जैसा है. इस लुक लीक के बाद एक बार फिर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि ये फिल्म राज कपूर की ‘संगम’ का रीमेक है. हालांकि, दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू भंसाली ने रीमेक की बात को सिरे से नकारा था. मगर फिल्म के संभावित प्लॉट और आलिया के लेटेस्ट फोटोज़ देखकर एक बार ये थ्योरी इंटरनेट पर आग पकड़ रही है. लोग कह रहे हैं, हूबहू न सही, इंस्पायर्ड होगी. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
“100 परसेंट ‘संगम’ का रीमेक है लव एंड वॉर. संजय लीला भंसाली चाहे लाख मना करें. आजकल पाइरेसी को इंस्पिरेशन बोलने लगे हैं.”
इस फिल्म में रणबीर कपूर और विकी कौशल मेल लीड्स हैं. ये 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.

# हॉरर फिल्म 'दी ब्लैक फोन' का तीसरा पार्ट भी बनेगा?
हॉरर फिल्म 'ब्लैक फोन 2' 16 अक्टूबर को रिलीज़ हुई. वैरायटी से बातचीत में इसके डायरेक्टर स्कॉट डेरिक्सन ने बताया कि वो 'ब्लैक फोन 3' भी बनाएंगे. मगर ऐसा वो सिर्फ तब करेंगे, जब स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें लगेगा कि ये पिछली फिल्म से बेहतर है. उन्होंने बताया कि तीसरे पार्ट को लेकर कुछ आइडियाज़ उनके दिमाग़ में हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है.
# सीनियर एक्टर असरानी का 84 की आयु में निधन
और अब एक बेहद दुखद ख़बर. सीनियर एक्टर असरानी का निधन हो गया है. उनका पूरा नाम था गोवर्धन असरानी. चार दिन पहले उनकी तबीयत नासाज़ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर उनकी तबीयत संभल नहीं सकी. FTII पुणे से पासआउट असरानी ने करियर की शुरुआत 1967 में 'हरे कांच की चूड़ियां' से की. मगर 'गुड्डी' उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रही. उसके बाद 'चुपके-चुपके', 'शोले' जैसी कई फिल्मों में उन्हें सराहा गया. असरानी आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई 'नॉनस्टॉप धमाल' और 'ड्रीम गर्ल 2' में नज़र आए थे.
# नवाज़ की फिल्म में 'मिशन इम्पॉसिबल' वाले इलिया वोलोक
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक हाइस्ट फिल्म 'फ़रार' में नज़र आएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ इसमें हॉलीवुड एक्टर इलिया वोलोक को भी कास्ट किया गया है. इलिया वोलोक 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'इंडियाना जोन्स' जैसी फिल्मों में विलन का किरदार निभाया था. 'फ़रार' को कुशाग्र शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
# प्रभास की ये फिल्म भौकाल मचाएगी, कल होगी बड़ी घोषणा
प्रभास फैन्स के लिए एक अच्छी और एक निराशाजनक ख़बर है. निराशाजनक बात ये कि उनकी फिल्म 'दी राजा साब' का एक सॉन्ग जो 23 अक्टबर को रिलीज़ होने वाला था, वो नहीं होगा. मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया है. मगर अच्छी ख़बर ये है कि प्रभास के जन्मदिन से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जाएंगी. 20 अक्टूबर को मैत्री मूवी मेकर्स ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए ये अपडेट दिया. पोस्टर में कई बंदूकों के पीछे प्रभास की आकृति दिखाई दे रही है. कैप्शन में मैत्री मूवी मेकर्स ने लिखा, 'पद्मव्यूह विजयी पार्थः'. कौन्तेय यानी कुंति पुत्र. इस तरह ये पोस्टर फिल्म के तार महाभारत से जोड़ता नज़र आ रहा है. इस पोस्ट के मुताबिक 22 अक्टूबर को फिल्म का टाइटल ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. अब तक इस फिल्म को 'फौजी' नाम से पुकारा जाता रहा है. फिल्म में जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर भी नज़र आएंगे. इसे हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 24 दिसंबर को रिलीज़ होगी अनीत पड्डा की 'शक्ति शालिनी'
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'शक्ति शालिनी' के बारे में बड़ा अपडेट है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फिल्म 24 दिसंबर, 2026 को रिलीज़ होगी. आज रिलीज़ हुई 'थामा' के साथ इसका अनाउंसमेंट टीज़र अटैच किया गया है. फिल्म में अनीत पड्डा लीड रोल करेंगी. इसे आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: अजय देवगन Vs रणबीर कपूर! भिड़ेंगी 2 बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्में