Ali Asgar, Kapil Sharma के शो में दादी बनते थे, Mukesh Khanna ने उनके काम पर क्या टिप्पणी की
कॉमेडियन Ali Asgar, कपिल शर्मा के The Kapil Sharma Show में नानी के किरदार में नज़र आते थे.
Advertisement
कॉमेडियन Ali Asgar, कपिल शर्मा के The Kapil Sharma Show में नानी के किरदार में नज़र आते थे. इससे पहले वो Comedy Nights with Kapil में दादी का कैरेक्टर करते थे. हाल ही में अली Shaktimaan फेम Mukesh Khanna के टॉक शो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने करियर और किरदारों पर बात की. इसमें मुकेश ने उनके निभाए 'दादी' और ‘नानी’ के किरदारों को अश्लील और फूहड़ बताया.