अक्षय कुमार के साथ इस कल्ट कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में दिखेंगे अक्षय खन्ना!
'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना के सामने ऑफर्स का अम्बार लग गया है. हर जॉनर की फिल्म लिए उनके पास पहुंच रहे मेकर्स.

Akshaye Khanna और Akshay Kumar कौन सी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं? Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar से बौखलाए Pakistan ने जवाबी कार्रवाई में क्या कदम उठाया है? रणवीर सिंह Don 3 और Pralay की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'भागम भाग' के सीक्वल में अक्षय खन्ना की एंट्री
'भागम भाग' का सीक्वल बनने जा रहा है. अक्षय कुमार तो इसमें हैं ही, अब उनके जोड़ीदार का नाम भी फाइनल हो गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक अक्षय खन्ना को भी इसमें कास्ट कर लिया गया है. मीनाक्षी चौधरी फीमेल लीड हैं. फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे 'ड्रीम गर्ल' फेम राज शांडिल्य डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार ‘तीस मार खान’ में साथ काम कर चुके हैं.
# 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के चार ट्रेलर आएंगे
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'एवजेंर्स: डूम्सडे' के चार ट्रेलर रिलीज़ किए जाएंगे. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इन्हें 'अवतार 3' के साथ अटैच किया जाएगा, जो 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. हर 7 दिन के बाद ट्रेलर बदल दिया जाएगा. 'एवेंजर्स: डूम्सडे' 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'धुरंधर' ने 'पुष्पा', 'जवान', 'बाहुबली' को भी रौंद डाला
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 10 दिन में इसने दुनियाभर से 530.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. दूसरे फ्राइडे को इसने 32.5 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया. शनिवार को 53 करोड़ रुपये और रविवार को 59 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह 'धुरंधर' ने कुल 144.5 करोड़ का सेकेंड वीकेंड कलेक्शन किया. 'बाहुबली', 'पठान', 'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर्स भी सेकेंड वीकेंड पर इतनी कमाई नहीं कर सकी थीं. ट्रेड का अनुमान है कि आज यानी सेकेंड मंडे को 'धुरंधर' 'सैयारा' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ देगी. जो 569.75 करोड़ रुपये था. फिर इससे आगे केवल 'छावा' और 'कांतारा: चैप्टर 1' होंगी. इन दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. यदि 'धुरंधर' इसी गति से आगे बढ़ी, तो इसे 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनने में देर नहीं लगेगी.
# अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी करीना कपूर की 'दायरा'
मेघना गुलज़ार की क्राइम ड्रामा थ्रिलर 'दायरा' की शूटिंग अंतिम दौर में है. करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें लीड रोल्स में हैं. बॉलीवुड हंगामा ने इसकी प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स की CEO अमृता पांडे का इंटरव्यू लिया. अमृता ने कहा,
"करीना और पृथ्वीराज ऑन द स्पॉट इम्प्रोवाइज़ करते हैं. उन्होंने फिल्म को और रिच बना दिया है. हम इसे अप्रैल 2026 में रिलीज़ करेंगे."
# 'धुरंधर' पर बौखलाया पाकिस्तान, बनाएगा 'मेरा ल्यारी'
'धुरंधर' की हिंदुस्तान में जितनी तारीफ़ हो रही है, पाकिस्तान में उतनी ही आलोचना की जा रही है. कुछ लोगों में इसे लेकर एक खीझ सी है. सिंध सरकार की हालिया घोषणा इस बात की गवाही भी दे रही है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सिंध सरकार ने 'मेरी ल्यारी' नाम की एक फिल्म अनाउंस की है. सिंध के सूचना मंत्री शरजील इनाम मेमन ने इसके दो पोस्टर भी X पर रिलीज़ किए. कैप्शन में लिखा, "भारतीय फिल्म 'धुरंधर' पाकिस्तान, खास तौर पर ल्यारी को निशाना बनाती है. ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की नेगेटिविटी का एक और उदाहरण है. ल्यारी हिंसा का नहीं, संस्कृति, शांति, हुनर और मजबूती का प्रतीक है. अगले महीने 'मेरा ल्यारी' रिलीज़ होगी, जो ल्यारी का असली चेहरा दिखाएगी. शांति, समृद्धि और गौरव. मेरी ल्यारी" पाकिस्तान का ये कदम इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. सलमान हाशमी नाम के एक यूज़र ने लिखा,
"ल्यारी में शांति, समृद्धि और गौरव? तो रहमान डकैत, अरशद पप्पू, उज़ैर बलोच, बाबा लाडला... ये सब क्या गुलशन-ए-इक़बाल में रहते थे?"
यशराज नाम के यूज़र ने लिखा,
"ये हास्यास्पद है. जब भी पाकिस्तान को आईना दिखाया जाता है, वो प्रोपगैंडा बताता है. 'धुरंधर' आपको चुभ रही है, क्योंकि उसने आपका सच उघाड़ दिया. जवाबी फिल्म बनाने से ल्यारी के दशकों का आतंकी इतिहास नहीं बदल जाएगा. और 'धुरंधर' की कहानी बॉलीवुड ने नहीं लिखी है. वो तो ख़ुद पाकिस्तान लिख चुका था. बॉलीवुड ने तो उसे सिर्फ दिखाया है.
# अब रणवीर करेंगे 'डॉन 3' और 'प्रलय' की शूटिंग
'धुरंधर' के बाद अब रणवीर सिंह 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख़्तर की 'डॉन 3' की शूटिंग मई 2026 तक खत्म हो जाएगी. अगस्त में रणवीर 'प्रलय' की शूटिंग शूरू करेंगे. 'प्रलय' एक ज़ॉम्बी थ्रिलर है. इसे 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' वाले जय मेहता डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद इन फिल्मों में आएंगे नजर

.webp?width=60)

