The Lallantop
Advertisement

'बॉर्डर 2' में दिखे अक्षय खन्ना, मेकर्स की कौन-सी चोरी पकड़ी गई?

खबर थी कि अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी 'बॉर्डर 2' में कैमियो करने वाले थे.

Advertisement
sunny deol, akshaye khanna, border, border 2,
'बॉर्डर 2' ने अडवांस बुकिंग में 17.5 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं.
pic
शुभांजल
23 जनवरी 2026 (Published: 07:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol स्टारर Border 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. मेकर्स इसमें पहले पार्ट की सक्सेस को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. खबर है कि 'बॉर्डर 2' में केवल सनी ही नहीं, बल्कि ओरिजिनल 'बॉर्डर' के तीन अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं. ये एक्टर्स हैं Sudesh Berry, Suniel Shetty और Akshaye Khanna. हालांकि उन्हें फिल्म में कैसे लाया गया, वो भी काफ़ी रोचक है.

अक्षय साल 1997 की 'बॉर्डर' में सेकेंड लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह भाखरी की भूमिका में नज़र आए थे. सुनील शेट्टी असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह राठौड़ बने थे. वहीं सुदेश बेरी ने नायब सूबेदार मथुरा दास का रोल किया था. मथुरा दास के किरदार पर आजतक मीम्स बनाए जाते हैं. ओरिजिनल फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के किरदार शहीद हो गए थे. मगर मिड डे ने दिसंबर में खबर छापी कि उन्हें 'बॉर्डर 2' में दोबारा लाया जा सकता है.

ये बात हाल के दिनों तक काफ़ी चर्चा में थी. सोशल मीडिया पर उनकी फेक तस्वीरें भी वायरल की गईं. मगर ज़ूम से हुई बातचीत में खुद प्रोड्यूसर निधि दर्ता ने ऐसे किसी कैमियो से साफ़ इन्कार कर दिया. हालांकि मूवी रिलीज़ होते ही सब कुछ साफ हो गया. 

बता दें कि 'बॉर्डर 2' की कहानी पहले पार्ट से अलग ज़रूर है. मगर दोनों मूवीज़ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की टाइमलाइन को ही फॉलो करती हैं. आगे के लिए पहले ही स्पॉइलर अलर्ट दे रहे हैं. नई मूवी के एक सीन में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के किरदार शहीद हो जाते हैं. इस बात की जानकारी रेडियो पर दी जाती है. साथ ही 'बैटल ऑफ लॉन्गेवाला' के शहीदों का नाम भी बताया जाता है. ये वही लड़ाई है, जिस पर ओरिजिनल 'बॉर्डर' बनाई गई थी. शहीदों की सूची में धरमवीर और भैरों सिंह के नाम भी लिए जाते हैं.

मगर असली धमाका तो तब होता है जब फिल्म के क्लाइमैक्स में उनके किरदार पर्दे पर उतर जाते हैं. दरअसल, सनी के किरदार कर्नल फतेह सिंह कलेर अपने बेटे अंगद की मौत का बदला ले लेते हैं. उसे श्रद्धांजलि देने के लिए वो एक गुरुद्वारे में जाते हैं. वहां वो युद्ध में शहीद हुए अन्य सैनिकों को भी याद करते हैं. ऐसा करते ही गुरुद्वारे की दीवार पर अक्षय, सुनील, सुदेश बेरी, अहान और दिलजीत के किरदार नज़र आने लगते हैं. वो फतेह सिंह को देखते हैं और मुस्कुराने लगते हैं. ये मेकर्स की तरफ़ से ओरिजिनल 'बॉर्डर' और देश के शहीदों को ट्रिब्यूट देने का तरीका था. ज़ी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस सीन को देखते हुए सेंसर बोर्ड के सदस्य भी इमोशनल हो गए थे.

border 2\
‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी.

मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अक्षय-सुनील ने इस कैमियो की रियल शूटिंग की थी. 'बॉर्डर 2' में वो थोड़े उम्रदराज़ लगते भी हैं. मगर टाइम्स नाउ ने बताया कि उनके कैरेक्टर्स एआई से तैयार किए गए हैं. अब सच क्या है, ये तो मेकर्स ही बताएंगे. फ़िलहाल इतना तो तय है कि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स कैमियो की बात झुठलाकर फैंस को भ्रम में डाल रहे थे.

वैसे, ओरिजिनल 'बॉर्डर' के अंत में भी ऐसा ही कुछ होना था. सनी देओल ने विभिन्न इंटरव्यूज में बताया है कि फिल्म का एक दूसरा क्लाइमैक्स भी था. उसमें उनका किरदार फिल्म में दिखाए गए तनोट माता मंदिर में जाता है. इस दौरान वो पास के एक बंकर को देखता है, जो युद्ध में तबाह हो गया था. उस बंकर में उन्हें कुछ सैनिक दिखाई देते हैं. सनी उनके पास जाते हैं मगर वो सैनिक एकाएक गायब हो जाते हैं. तब जाकर उन्हें एहसास होता है कि वो कुछ और नहीं बल्कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की यादें थीं. सनी बताते हैं कि उस सीन को फिल्म से डिलीट कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वो वॉर ड्रामा ज्यादा इमोशनल लगने लगी थी.

वीडियो: गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बना बड़ी वजह

Advertisement

Advertisement

()