The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshaye Khanna Set to Return in Ranveer Singh Starrer Dhurandhar 2, Shoot to Start Soon

'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना के रहमान डकैत की धुआंधार वापसी होने वाली है

'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार मर चुका है. मगर आदित्य धर ने उसे वापस लाने के लिए तगड़ा प्लान बनाया है.

Advertisement
dhurandhar, dhurandhar 2, akshaye khanna, saumya tandon.
'धुरंधर' की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी गैंगवॉर पर आधारित है.
pic
शुभांजल
14 जनवरी 2026 (Published: 04:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar की Dhurandhar ने Akshaye Khanna को फैन फेवरेट बना दिया है. लोग उनके काम की तारीफ़ कर रहे हैं. मीम्स से लेकर रील्स तक में उनकी जबरदस्त धमक बनी हुई है. पहले पार्ट में उनके किरदार Rehman Dakait की मौत हो चुकी है. ऐसे में पब्लिक को लग रहा था कि Dhurandhar 2 में अक्षय शायद ही नज़र आएं. क्योंकि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले ही शूट हो चुका है. ‘धुरंधर 2’ में अक्षय खन्ना का न होना, ज़ाहिर तौर पर दर्शकों को खल सकता है. ऐसे में आदित्य धर ने ‘धुरंधर 2’ में रहमान डकैत की वापसी का तगड़ा प्लान बना डाला है. उन्होंने कुछ ऐसी तरकीब भिड़ाई है, जिससे अक्षय की वापसी का रास्ता साफ हो गया है.

फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया कि मेकर्स 'धुरंधर 2' में बड़ा हेर-फेर करने जा रहे हैं. खबर है कि वो अक्षय खन्ना को वापस लाने वाले हैं. इसमें उनके किरदार को पहले पार्ट की तुलना में कम स्क्रीनटाइम ज़रूर मिलेगा. मगर उनकी वापसी तय है. खबर है कि अक्षय जल्द ही 'धुरंधर 2' के सेट पर लौटेंगे. हफ़्ते भर की शूटिंग में वो अपने हिस्से के सभी सीन्स फिल्माने वाले हैं.  

'धुरंधर' को पहले एक फिल्म के तौर पर ही प्लान किया गया था. मगर जब शूटिंग पूरी हुई, तो फिल्म की लंबाई 7 घंटे हो गई थी. ऐसे में मेकर्स इसे दो हिस्सों तोड़कर रिलीज़ करने का फैसला किया. यानी दूसरे पार्ट में दर्शक जो कुछ देखने वाले हैं, वो महीनों पहले से बनकर तैयार है. ऐसे में अक्षय के नए सीन्स को ऐड करना फैंस को तसल्ली ज़रूर देगा. मगर वो कहानी का फ़्लो भी खराब कर सकता है.

सवाल ये है कि जब अक्षय का किरदार मर चुका है, तो आदित्य सेकेंड पार्ट में उसकी मौजूदगी को जस्टीफ़ाई कैसे करेंगे? तो इसका जवाब है- फ़्लैशबैक. आदित्य धर, रहमान डकैत को फ़्लैशबैक के ज़रिए इस फिल्म में शामिल करेंगे. फिल्म के बाकी किरदारों को उन्हें याद करते दिखाया जा सकता है. या फिर रहमान डकैत की बैकस्टोरी दिखाई जा सकती है. अगले पार्ट में दानिश पंडोर के कैरेक्टर उजैर बलोच को भी बड़े मौके मिलेंगे. ऐसे में उसे अपने गैंग में शामिल करने में रहमान की क्या भूमिका रही, उस पर बात हो सकती है. उन सीन्स की शूटिंग करने में मेकर्स को ज्यादा समय नहीं लगेगा. 

वैसे, अक्षय की वापसी हो सकती है, इस बात की संभावना आदित्य ने पहले पार्ट में ही जता दी थी. फिल्म के अंत में रणवीर का किरदार हम्ज़ा, रहमान डकैत को घायल अवस्था में लेकर हॉस्पिटल आता है. मगर अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है. एक सीन में उसे स्ट्रेचर पर लेटा हुआ दिखाया जाता है. मगर फिर अगले पल वो उसी स्ट्रेचर पर सिगरेट जलाता दिखाई देता है. ऐसे में दर्शकों को लगा कि शायद रहमान डकैत जिंदा बच गया है. मगर ऐसा नहीं है. वो असल में मर चुका है. मगर हम्ज़ा को अब भी दिखाई देता है. क्योंकि हम्ज़ा को रहमान को मारने का गिल्ट है. क्योंकि रहमान ने उस पर बहुत भरोसा किया था. 

ये काफ़ी छोटा-सा सीन था. मगर संभावना है कि आदित्य, हम्ज़ा के उसी अपराधबोध को एक्सप्लोर करते हुए अक्षय के फ़्लैशबैक दिखाएं. वो रहमान डकैत को हम्ज़ा के लिए एक डरावने सपने की तरह पेश कर सकते हैं. ठीक वैसे ही, जैसा उन्होंने हॉस्पिटल वाले सीन में किया था. हालांकि अभी मेकर्स ने अपनी तरफ़ से इस बात की पुष्टि नहीं की है. सच जानने के लिए हमें 19 मार्च, 2026 तक का इंतज़ार करना होगा.

वीडियो: अक्षय खन्ना ने शाहरुख खान का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ दिया?

Advertisement

Advertisement

()