The Lallantop
Advertisement

अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर'

आमिर खान फिल्म में आर्ट टीचर राम शंकर निकुंभ बने हैं.

Advertisement
Aamir Khan
आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म तारे ज़मीन पर और अक्षय खन्ना.
pic
मेघना
18 अक्तूबर 2022 (Updated: 18 अक्तूबर 2022, 06:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2007 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी. नाम था 'तारे ज़मीन पर'. जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली. मूवी में एक टीचर और एक स्टूडेंट के खूबसूरत रिश्ते को फिल्माया गया. बच्चे और उनके पेरेंट के रिश्ते को दिखाया गया. ईशान बने चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी को अलग पहचान मिल गई. इसी फिल्म से आमिर खान ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था. हालांकि आमिर के साथ अमोल गुप्ते ने भी फिल्म का निर्देशन किया था. अब रिसेंटली एक्टर अक्षय खन्ना ने बताया कि अमोल चाहते थे कि आमिर वाला रोल अक्षय निभाएं.

आमिर खान फिल्म में आर्ट टीचर राम शंकर निकुंभ बने हैं. अक्षय ने बताया कि अमोल गुप्ते चाहते थे कि निकुंभ सर का रोल फिल्म में वो निभाएं. लेकिन वो अक्षय को अच्छी तरह जानते नहीं थे. इसलिए उन्होंने आमिर से कहा कि वो अक्षय खन्ना से उनका परिचय करवाएं. अक्षय और आमिर इससे पहले फिल्म 'दिल चाहता है' में साथ काम कर चुके थे. लेकिन आमिर ने अमोल से कहा कि सबसे पहले वो स्क्रिप्ट सुनना चाहते हैं. अक्षय ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा,

''आमिर ने कहा कि मैं खुद बिना स्क्रिप्ट सुने अक्षय को नहीं रिकमेंड करूंगा इसलिए पहले स्क्रिप्ट मुझे सुननी है. अगर मुझे पसंद आई तभी मैं इसे अक्षय को सुनाऊंगा. मगर आमिर को वो इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद ही वो फिल्म कर ली.''

बाद में जब आमिर खान अक्षय से मिले तो उन्होंने खुद ये बात उन्हें बताई थी. जिसपर अक्षय खन्ना ने कोई गिला-शिकवा नहीं दर्ज करवाया. बल्कि अक्षय खन्ना का मानना है कि वो इस रोल के साथ जस्टिस नहीं कर पाते. उन्होंने कहा,

''मुझे नहीं लगता कि मैं आमिर से अच्छा काम कर पाता. उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. तो ये शायद नियती ही थी जो ये रोल मेरे पास ना आकर उनके पास गया.''

खैर, ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई रोल एक एक्टर से दूसरे एक्टर की झोली में जा गिरा हो. इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें पहले किसी और कास्ट किया गया मगर बाद में वो किसी और एक्टर के पास पहुंच गई. ऐसे में कई एक्टर्स के खाते में अच्छी फिल्में आई तो बहुतों के हाथ से सुपरहिट फिल्में निकल भी गईं.

'तारे ज़मीन पर' की बात करें तो ये एक बच्चे ईशान अवस्थी की कहानी है. जिसे डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी होती है. उसके मां-बाप और टीचर उसकी इस बीमारी को पहचान नहीं पाते. उसके ऊपर पढ़ाई का इतना प्रेशर बनाया गया कि वो डिप्रेशन में चला गया. बाद में उसके आर्ट टीचर निकुंभ ने उसे पहचाना और उसकी इस बीमारी पर उसके साथ काम किया. 

वीडियो: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने विदेशों में किया बढ़िया कलेक्शन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement