The Lallantop
Advertisement

'धुरंधर' में पाकिस्तानी आतंकवादी बन रणवीर सिंह से भिड़ेंगे अक्षय खन्ना!

हाफिज़ सईद के सहयोगी अबू कताल की हत्या 'धुरंधर' का मेन प्लॉट है. सीक्रेट मिशन, खुफिया नेटवर्क और इंटरनेशनल जासूस जैसे मसलों पर बात करेगी ये फिल्म.

Advertisement
Akshaye Khanna, Ranveer Singh, dhurandhar.,
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' में विलन बनेंगे अक्षय खन्ना.
pic
अंकिता जोशी
23 मई 2025 (Published: 09:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Khanna ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बेहद चुनिंदा काम किया. मगर दूसरी पारी में वो नेगेटिव शेड्स वाले रोल चुन रहे हैं. पिछले दिनों Vicky Kaushal की Chhaava आई थी. जिसमें अक्षय ने मुग़ल शासक Aurangzeb का किरदार निभाया था. उनकी ये परफॉरमेंस इतनी तगड़ी थी कि लोग उस किरदार के प्रति नफरत से भर गए. देश के कुछ सिनेमाघरों में लोग इस किरदार से इतने नाराज़ हुए कि पर्दे तक फाड़ दिए. अब अक्षय एक और फिल्म में विलन की भूमिका निभा रहे हैं. वो फिल्म है Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar. जिसे Uri फेम Aditya Dhar डायरेक्ट कर रहे हैं.  

‘धुरंधर’ 80 के दशक में सेट एक असल रेस्क्यू मिशन पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के प्लॉट  के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. सूत्रों का कहना है कि रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के बीच इस फिल्म में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक‍ पाकिस्तान के हाफिज़ सईद के सहयोगी अबू कताल की हत्या फिल्म का मेन प्लॉट है. अबू कताल की हत्या के बाद बहुत सारी बातें होने लगीं. सीक्रेट मिशन, खुफिया नेटवर्क और इंटरनेशनल जासूस जैसे विषयों पर चर्चा शुरू हुई. आदित्य की 'धुरंधर' इसी घटना से प्रेरित बताई जा रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा -

''ये फिल्म डायरेक्टली उस घटना से प्रेरित नहीं होगी. मगर आदित्य के काम से जो भी वाकिफ हैं, वो जानते हैं कि वो रियल वर्ल्ड की घटनाओं को रील वर्ल्ड में ढालते हैं. सच्ची घटनाओं को अपनी फिल्म का नैरेटिव बनाना चाहते हैं. इस तरह के मिशन और ऑपरेशन्स कैसे किए जाते हैं, इस पर उन्होंने पूरी रिसर्च और स्टडी की है. अब देखना होगा कि वो फैक्ट्स और फिक्शन को वो एक साथ पर्दे पर कैसे दिखाते हैं.''  

फिल्म में रणवीर सिंह रिसर्च एंड एनैलिसिस विंग (R&AW) ऑफिसर के किरदार में हैं. अक्षय खन्ना के किरदार के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है. इस किरदार के बारे में सूत्रों ने कहा -

"उनके कैरेक्टर के बारे में पुख्ता जानकारी अब तक नहीं दी गई है. मगर इतना कहा जा सकता है कि उनका किरदार भारत के दुश्मन खेमे से होगा. मारधाड़ की बजाय ये किरदार अपनी बातों से विलन के तौर पर सामने आएगा. शातिर दिमाग, चालें चलना, मैनिपुलेट करना. ये सब करता नज़र आएगा. संजय दत्त भी इसमें नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे. वहीं, आर माधवन का किरदार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है. उनका लुक भी कुछ उन्हीं के जैसा रखा गया है. वो मिशन जिस पर रणवीर का किरदार निकलेगा, उसका मास्टरमाइंड माधवन का कैरेक्टर ही होगा."

'धुरंधर' की शूटिंग फुल स्पीड में चल रही है. इसकी ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है. पिछले दिनों फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ लीक हुईं. इन वीडियोज़ में रणवीर सिंह लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक में दिखलाई पड़ रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में वो एक गाड़ी पर खड़े होकर हवाई फायरिंग करते नज़र आ रहे थे. इन वीडियोज़ के आधार पर ये कहा जाने लगा कि ये जो भी बन रहा है, कुछ तगड़ा बन रहा है. फिलहाल तो इस फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है. मगर रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. 

वीडियो: सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे अक्षय खन्ना, 'छावा' के बाद इस बड़े प्रोजक्ट का हिस्सा बनेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement