The Lallantop
Advertisement

'विग पहनने से मना किया तो...', अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ी, प्रोड्यूसर ने लीगल नोटिस भेज दिया

Drishyam 3 के प्रोड्यूसर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले ही Akshaye Khanna ने यह फिल्म छोड़ दी.

Advertisement
Akshaye Khanna receives legal notice from Drishyam 3 producer
अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 2’ में IG तरुण अहलावत का रोल किया था. (फोटो: मूवी ट्रेलर)
pic
अर्पित कटियार
27 दिसंबर 2025 (Published: 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) छोड़ दी है. वो ‘दृश्यम 2’ का हिस्सा थे. फिल्म में उन्होंने IG तरुण अहलावत का किरदार किया था. अब उनकी भूमिका जयदीप अहलावत निभाएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले ही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने अचानक यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय को लंबी बातचीत और औपचारिक समझौते के बाद फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन उन्होंने शूटिंग से दस दिन पहले फिल्म छोड़ दी. उन्होंने दावा कि शुरू में अक्षय ने विग न पहनने पर सहमति जताई थी, लेकिन बाद में अपने साथियों की सलाह पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कुमार मंगत ने कहा,

हमने अक्षय खन्ना के साथ समझौता किया था. उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हुई थी. उन्होंने जिद की कि उन्हें विग पहननी है. लेकिन (डायरेक्टर) अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह ठीक नहीं लगेगा, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ एक सीक्वल है. उन्होंने हमारी बात समझी और अपनी यह मांग छोड़ दी.

कुमार मंगत का कहना है कि ‘दृश्यम 2’ में अक्षय खन्ना बिना विग के ही नजर आए थे. ऐसे में ‘दृश्यम 3’ में विग पहनने से कहानी की कंटिन्यूटी (निरंतरता) में दिक्कत आएगी. आगे उन्होंने दावा किया,

उनके आसपास के चापलूसों ने उन्हें सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे. 

कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना के करियर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘सेक्शन 375’ (2019) और दृश्यम 2 (2022) से पहले उन्हें काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. प्रोड्यूसर ने कहा, 

एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे. उसी दौरान मैंने उनके साथ 'सेक्शन 375' (2019) बनाई थी. तब भी कई लोगों ने हमें उनके अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी. सेट पर उनकी एनर्जी बिल्कुल नेगेटिव होती है. 'सेक्शन 375' से उन्हें पहचान मिली. बाद में मैंने उन्हें 'दृश्यम 2' (2022) में साइन किया.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना ने 21 करोड़ मांगे, 'दृश्यम 3' के मेकर्स उनकी जगह इस स्टार एक्टर को ले आए!

‘सक्सेस सिर चढ़ गई…’

कुमार मंगत ने दावा किया कि 'दृश्यम 2' के बाद ही उन्हें सारे बड़े ऑफर मिले हैं. उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठे रहे थे. उन्होंने अक्षय पर निशाना साधते कहा कि अक्षय की हालिया सफलता उनके सिर चढ़ गई होगी. कुमार ने आरोप लगाया, 

कुछ एक्टर कई कलाकारों वाली फिल्में करते हैं और जब वे फिल्में बड़ी हिट हो जाती हैं, तो वे खुद को स्टार समझने लगते हैं. अक्षय के साथ भी ठीक यही हुआ है. उन्हें लगता है कि अब वे सुपरस्टार हैं. सफलता उनके सिर चढ़ गई है. उन्होंने हमसे कहा, ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है.’

आर्थिक नुकसान के बारे में बात करते हुए कुमार मंगत ने कहा, 

मुझे उनकी वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. मैंने उन्हें पहले ही कानूनी नोटिस भेज दिया है. उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि ‘दृश्यम 3’ वहीं से शुरू होती है जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि उनके किरदार के बाल अचानक कैसे उग सकते हैं? क्या दुनिया में ऐसी कोई तकनीक है जो मिनटों में बाल उगा सकती है?

वीडियो: 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का निभाया किरदार, उसकी क्या है कहानी?

Advertisement

Advertisement

()