"अक्षय खन्ना हमारे पैसे लेकर लंदन चले गए, मुझे फिल्म से हटवा दिया"
मनीष गुप्ता ने आरोप लगाया कि अक्षय ने अपनी ज़िद के चलते उन्हें डायरेक्टर के रोल से हटवा दिया था.
.webp?width=210)
Drishyam 3 से बाहर होते ही Akshaye Khanna को लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है. पहले प्रोड्यूसर Kumar Mangat Pathak ने उन पर अनप्रोफेशनल और टॉक्सिक होने के आरोप लगाए थे. अब फिल्म Section 375 के राइटर Manish Gupta ने उनके खिलाफ़ सिलसिलेवार ढंग से कई आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, अक्षय ‘सेक्शन 375’ की अडवांस फीस लेकर The Accidental Prime Minister की शूटिंग करने लंदन चले गए थे. इस वजह से उनके पूरे क्रू को 6 महीने तक खाली बैठे रहना पड़ा था.
2019 में आई 'सेक्शन 375' में अक्षय खन्ना ने एक वकील का किरदार निभाया था. इसमें उनके काम की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. मगर फिल्म के राइटर मनीष गुप्ता, अक्षय से काफ़ी नाखुश हैं. बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में वो बताते हैं,
"2017 में अक्षय खन्ना ने मेरी फिल्म सेक्शन 375 साइन की थी. मैं उसका डायरेक्टर और राइटर था. वहीं कुमार मंगत इसके प्रोड्यूसर थे. अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी और उन्होंने 21 लाख रुपये अडवांस भी लिया था. कॉन्ट्रैक्ट भी साइन हो चुका था. लेकिन अचानक उन्होंने हमारे लिए तय की गई डेट्स द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दे दी और लंदन जाकर उसकी शूटिंग करने लगे. इससे मैं और मेरी पूरी टीम करीब छह महीने तक खाली बैठे रहे.”
मनीष के मुताबिक, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग से लौटकर अक्षय 3.25 करोड़ रुपये की फीस डिमांड करने लगे थे. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का पालन करने से इन्कार कर दिया था. वो फिल्म का पूरा कंट्रोल चाहते थे. मगर मनीष इसके लिए तैयार नहीं हुए. नतीजतन उन्हें अपनी डायरेक्टर की कुर्सी गंवानी पड़ गई थी. अजय बहल को नए डायरेक्टर के तौर पर चुना गया. मनीष के मुताबिक,
"अक्षय को मेरी तरह के सख़्त डायरेक्टर से ऑर्डर लेना अच्छा नहीं लग रहा था. इससे उनके ईगो को तकलीफ़ पहुंच रही थी. इस वजह से वो प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर दबाव डालने लगे कि मुझे फिल्म से हटाया जाए और पूरी फिल्म का कंट्रोल उन्हें (अक्षय खन्ना) दे दिया जाए. मगर उनके गलत बर्ताव पर लगाम लगाने के बजाय, प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने मुझे ही बलि का बकरा बना दिया. उन्होंने मुझे डायरेक्टर के पद से हटा दिया. फिर मेरी तीन साल की मेहनत से तैयार की गई पूरी स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन के डेटा वाला हार्ड ड्राइव भी अपने पास रख ली."
ये पूछे जाने पर कि उन्होंने अक्षय के खिलाफ़ कोई लीगल एक्शन क्यों नहीं लिया, मनीष ने नई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वो अक्षय को कोर्ट ले जाने की वॉर्निंग दे चुके थे. उन्होंने कुमार मंगत को भी दो लीगल नोटिस भेजे थे. यही नहीं, मनीष के वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में अक्षय और कुमार मंगत के खिलाफ़ केस फ़ाइल कर रहे थे. मगर फिर मंगत ने उनसे कोर्ट के बाहर सेटलमेंट कर लिया था.
बता दें कि 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले ये खबर आई थी कि अक्षय ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है. शुरुआत में ये कहा गया कि उन्होंने 'धुरंधर' की सक्सेस की वजह से ये फैसला लिया है. तब प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने उन्हें सरेआम टॉक्सिक और अनप्रोफेशनल बता दिया था. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक का मत उनसे थोड़ा अलग था.
अभिषेक के मुताबिक, अक्षय ने 'धुरंधर' की रिलीज़ के बाद नहीं, बल्कि ठीक एक दिन पहले 'दृश्यम 3' छोड़ दी थी. उन्हें फिल्म की कहानी, लुक, नैरेशन आदि खूब भाए थे. ऐसे में उनका इस प्रोजेक्ट से अलग होना थोड़ा चौंकाता है. दावा ये किया जा रहा है अक्षय फिल्म में एक नया लुक चाहते थे. साथ ही उन्होंने 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. जब मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं हुए तो अक्षय ने खुद को प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. हालांकि इस पूरे मसले पर अक्षय की तरफ़ से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.
वीडियो: अक्षय खन्ना के फीस की वजह से अजय देवगन की 'दृश्यम 3'में क्या पेंच फंस गया?

.webp?width=60)

