The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshaye Khanna Did Not Shoot Any Additional Scenes for Dhurandhar 2

'धुरंधर 2' के लिए कोई नए सीन शूट नहीं करेंगे अक्षय खन्ना, ट्रेलर की एडिंटिंग चालू हो गई

'धुरंधर 2' के डायरेक्टर आदित्य धर ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर पर काम शुरू किया है. फरवरी में आ सकता है टीजर.

Advertisement
akshaye khanna, dhurandhar 2,
'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
16 जनवरी 2026 (Published: 03:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ समय से इंटरनेट पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि Akshaye Khanna की Dhurandhar 2 में वापसी हो सकती है. पहले पार्ट में उनके कैरेक्टर की मौत हो चुकी है. इसलिए ऐसा बताया गया कि वो नए सिरे से कुछ एडिशनल सीन्स की शूटिंग करने वाले हैं. हालांकि अब जो नई रिपोर्ट आई है, वो लोगों को निराश कर सकती है. बताया जा रहा है कि अक्षय फिल्म के लिए कुछ भी नया नहीं फिल्मा रहे हैं. उनके जो भी सीन्स ‘धुरंधर 2’ में होंगे, उनकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है.

हाल ही में फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अक्षय ‘धुरंधर 2’ के कुछ फ्लैशबैक सीन्स में नज़र आएंगे. इसके लिए वो आदित्य के साथ हफ़्ते भर की शूटिंग करेंगे. मगर इस दावे को अब गलत पाया गया है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अक्षय का किरदार 'धुरंधर 2' में वापस तो ज़रूर आएगा. मगर इसके लिए कोई नए सीन शूट नहीं किए जाएंगे. उनका इस पार्ट में जो भी स्क्रीनटाइम है, वो पहले ही फिल्माया जा चुका है. सूत्र के मुताबिक,

"इस समय अक्षय खन्ना के साथ कोई एक्स्ट्रा शूटिंग नहीं हो रही है. उनके हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. उनके सीन्स कहानी के अहम फ्लैशबैक्स में शामिल हैं."

यानी ये तो लगभग तय है कि अक्षय अपने रहमान डकैत वाले अवतार में ‘धुरंधर 2’ में भी दिखेंगे. अब उन्हें लाने के लिए फ़्लैशबैक का इस्तेमाल ही एकमात्र तरीका है. इसके लिए फिल्म के बाकी किरदारों को उन्हें याद करते हुए दिखाया जा सकता है. या फिर रहमान डकैत की बैकस्टोरी भी दिखाई जा सकती है. अगले पार्ट में दानिश पंडोर के कैरेक्टर उजैर बलोच को भी बड़े मौके मिलेंगे. ऐसे में उसे अपने गैंग में शामिल करने में रहमान की क्या भूमिका रही, उस पर बात हो सकती है.

सबसे ज्यादा आसार इस बात के हैं कि उन्हें रणवीर सिंह के किरदार हम्ज़ा से कनेक्ट करके दिखाया जा सकता है. पहले पार्ट के अंत में भी आदित्य ऐसा कर चुके हैं. तब हॉस्पिटल वाले सीन में रहमान मरने के बाद भी एकाएक जिंदा नज़र आता है. उस सीन में हम्ज़ा के अपराधबोध को दिखाया जाता है. संभव है कि आदित्य ने सेकेंड पार्ट में हम्ज़ा के इस इमोशन को और एक्सप्लोर किया हो. वो रहमान डकैत को हम्ज़ा के लिए एक डरावने सपने की तरह पेश कर सकते हैं. मगर इस बात की पुष्टि के लिए हमें फिल्म के टीज़र-ट्रेलर आने तक का इंतज़ार करना होगा.

फ़िलहाल 'धुरंधर 2' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. आदित्य धर अपनी टीम के साथ इसके ट्रेलर पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट है कि फरवरी के अंत मेकर्स उसे रिलीज़ कर देंगे. संभावना है कि उससे पहले कोई टीज़र भी रिलीज़ किया जाए. दूसरी तरफ़ शाश्वत सचदेव भी फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर को रीफ़ाइन करने में लगे हैं. पहले पार्ट की सक्सेस में उसके गानों का बड़ा हाथ रहा है. इसलिए मेकर्स सेकेंड पार्ट में भी फिल्म के म्यूज़िक से कोई समझौता नहीं करना चाहते.

पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि ‘धुरंधर 2’ की रिलीज़ डेट 19 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है. मगर आदित्य धर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साफ कर दिया कि उनकी फिल्म पोस्टपोन नहीं होने वाली. ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को ही रिलीज़ होगी. इसी दिन यश की ‘टॉक्सिक’ भी सिनेमाघरों में लगने वाली है.

वीडियो: अक्षय खन्ना ने शाहरुख खान का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ दिया?

Advertisement

Advertisement

()