The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshaye Khanna and Bobby Deol Set to Return in the Sequel of Their Hit Thriller Film Humraaz

अक्षय खन्ना-बॉबी देओल अपनी कड़क थ्रिलर फिल्म का सीक्वल बनाएंगे!

बॉबी देओल और अक्षय खन्ना का हाल ही में तगड़ा कमबैक हुआ है. ऐसे में इन दोनों को एक साथ प्रोजेक्ट में लाने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
akshaye khanna, dhurandhar, bobby deol, animal,
'हमराज़' की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी इसके सीक्वल पर काम चलने की बात स्वीकारी है.
pic
शुभांजल
7 जनवरी 2026 (Published: 02:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bobby Deol ने Animal से ज़बरदस्त कमबैक किया था. वहीं Akshaye Khanna को Chhaava और Dhurandhar से खूब तारीफ़ मिल रही है. दोनों एक्टर्स के करियर के इस सेकेंड फेज़ को ऑडियंस से काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में इंटरनेट पर ये चर्चा शुरू हो गई कि उन्हें Humraaz के सीक्वल में दोबारा साथ आना चाहिए. लगे हाथ प्रोड्यूसर Ratan Jain ने कन्फर्म कर दिया कि Humraaz 2 की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू हो चुका है.

बॉबी और अक्षय ने 'हमराज़' और 'नकाब' जैसी थ्रिलर्स में साथ काम किया है. दोनों मूवीज़ को अब्बास-मुस्तन ने डायरेक्ट किया था. 'नकाब' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. वहीं 'हमराज़' ने अच्छी कमाई की थी. उस मूवी को रतन जैन ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में उनसे 'हमराज़ 2' पर सवाल किया गया. ये पूछे जाने पर कि क्या वो अक्षय और बॉबी के साथ इसका सीक्वल बनाएंगे, रतन कहते हैं:

“अगर मुझे बॉबी और अक्षय के लिए सही और उम्र के हिसाब से फिट बैठने वाली स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं हमराज़ 2 ज़रूर बनाऊंगा. बॉबी के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है और अक्षय के साथ भी. अभी अक्षय ने बहुत बड़ी सफलता देखी है, तो पहले उन्हें थोड़ा सेटल होने दिया जाए. मैं उनसे जल्द मिलूंगा. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे लगता है कि वो बेहतर फिल्मों के हक़दार हैं.”

वो आगे कहते हैं,

"अक्षय हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. वो फिल्में बहुत सोच-समझकर चुनते हैं. उनके लिए पैसे से ज़्यादा ज़रूरी स्क्रिप्ट होती है. अगर कहानी उन्हें पसंद नहीं आती, तो वो फिल्म को मना कर देते हैं.”

humraaz
‘हमराज़’ का एक दृश्य.

वहीं मुंबई मिरर से हुई एक दूसरी बातचीत में रतन ने बताया,

“अब्बास-मुस्तन भाई के साथ मेरी डिस्कशन होती रहती है. वो लोग फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अगर एक्टर्स सहमत होते हैं तो हम जल्द ही इस फिल्म पर काम करेंगे.”

हालांकि रतन जैन ने स्पष्ट किया कि अब्बास-मुस्तन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे या नहीं, इस पर संशय है. अगर वो एक अच्छी कहानी लेकर आते हैं तो निर्देशन की जिम्मेदारी उनकी ही होगी. पर यदि ऐसा नहीं होता तो रतन किसी नए डायरेक्टर की तलाश करेंगे.

वीडियो: 'तारे जमीन पर' में नजर आते अक्षय खन्ना, मगर आमिर खान ने खेल कर दिया

Advertisement

Advertisement

()