अक्षय कुमार की फिल्म 'तिरंगा' को डायरेक्टर मिल गया!
Akshay Kumar की Gorkha फिल्म को भी यही डायरेक्टर डायरेक्ट करने वाले थे, मगर पिक्चर ठंडे बस्ते में चली गई.
.webp?width=210)
Akshay Kumar लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी धड़ाधड़ फिल्में साइन करते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय ने 1993 में आई Nana Patekar और Raaj Kumar की फिल्म Tirangaa की रीमेके साइन की है. हालांकि बाद में मेकर्स ने बताया कि ये एक अलग फिल्म है. 'तिरंगा' की रीमेक नहीं. अब पता चला है कि इस फिल्म को Sanjay Puran Singh Chauhan डायरेक्ट करेंगे.
संजय पूरण सिंह इससे पहले साल 2010 में आई Lahore, 2023 में आई '72 हूरें' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. संजय ने रणवीर सिंह की क्रिकेट ड्रामा फिल्म '83' की राइटिंग भी की है. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'तिरंगा' को संजय डायरेक्ट कर सकते हैं. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
'' 'तिरंगा' के प्रोड्यूसर अश्विन वर्धे, सुभाष काले और नरेन्द्र हीरावत के साथ-साथ अक्षय कुमार को भी ये लगता है कि संजय पूरण सिंह चौहान ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों को बेहतर तरीके से ट्रीट कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए संजय पूरण सिंह को चुना है. वो जानते हैं कि संजय इस फिल्म को कमर्शियल ट्रीटमेंट भी दे सकते हैं. इसी तरह संजय पूरण सिंह इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं.''
सोर्स ने ये भी बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'तिरंगा' इस साल दिसंबर से फ्लोर पर आ सकती है. वैसे अक्षय ने एक साल पहले संजय पूरण सिंह के साथ एक फिल्म अनाउंस की थी. जिसका नाम था 'गोरखा'. मगर किसी कारण वश ये फिल्म आगे बढ़ नहीं पाई. इस पिक्चर को आनंद एल राय प्रोड्यूस करने वाले थे. मगर इसे डिब्बा बंद कर दिया गया. आनंद एल राय ने इस पर बयान भी दिया था. कहा था,
''हां, फिल्म के शेल्व्ड होने की बात सही है. हम इस फिल्म को अभी नहीं बना रहे हैं. कुछ टेक्निकल समस्या है. अभी कुछ फैक्च्युल क्लैरिफिकेशन है जिसे क्लियर करना बाकी है.''
संजय पूरण सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी फिल्म बनाने वाले थे. जिसका नाम था 'चंदामामा दूर के'. मगर ये फिल्म भी नहीं बन पाई. ख़ैर, कुछ दिनों पहले NH स्टूडियो की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया. जिसमें बताया गया था कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म ज़रूर बनने जा रही है मगर इसका 'तिरंगा' से कोई लेना-देना नहीं है. ये फिल्म 'तिरंगा' की रीमेक नहीं है. ये एक बिल्कुल नई फिल्म है. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जाएगी.
अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट देखें तो उसमें 'सिंघम अगेन', 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला', 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू द जंगल' का नाम शामिल है.
वीडियो: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' को लेकर बड़ा अपड़ेट, जानिए कब तक होगी रिलीज!