The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • akshay kumars sky force trailer out starring Veer Pahariya and sara ali khan

कैसा है अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स' का ट्रेलर?

Akshay Kumar की Sky Force का Trailer देखने के बाद लोग Veer Pahariya की तारीफ क्यों कर रहे हैं?

Advertisement
akshay kumar sky force trailer
'स्काय फोर्स' में अक्षय कुमार ने कई एरियल एक्शन सीन्स किए हैं.
pic
मेघना
5 जनवरी 2025 (Published: 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar ने 2025 का बिगुल बजा दिया है. उनकी फिल्म Sky Force का ट्रेलर आ चुका है. जो इंडियन एयरफोर्स और उनके मिशन की कहानी कहेगा. देशभक्ति से लबरेज़ इस ट्रेलर में क्या खास है, क्या नहीं, इस पर विस्तार से बात करते हैं.

पिछले कई सालों की तरह 2024 भी अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा. पिछले साल आई उनकी करीब चार फिल्में फ्लॉप रहीं. अपनी हिट फिल्मों का सूखा खत्म करने के लिए अक्षय 'स्काय फोर्स' लेकर आए हैं. मगर इस ट्रेलर में ऐसा कुछ भी नया नहीं है जो पहले ना देखा गया हो. सीन्स बासी से लगते हैं. 'स्काय फोर्स' साल 1965 में सरगोधा स्थित पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के दिए जवाबी हमले पर आधारित कहानी है. कहानी दो एयरफोर्स ऑफिसर्स की है. जो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान पर पहला एयरस्ट्राइक करते हैं. इसी मिशन में ऑफिसर टैबी यानी टी. के. विजया गायब हो जाता है. अब अक्षय का किरदार अपने इसी साथी की तलाश करता दिखाई देगा.

पिछले साल ही जनवरी में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म आई थी. नाम था 'फाइटर'. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस पिक्चर की कहानी भी कुछ-कुछ ऐसी ही थी. उसमें भी जेट पायलट्स और एयरफोर्स ऑफिसर्स की ज़िंदगी और उनके मिशन को दिखाया गया था. बहुत सारे एरियल एक्शन सीन्स देखने को मिले थे. उस फिल्म के कुछ एयरफाइट सीन्स पिछले साल तक फ्रेश थे. मगर अब 'स्काय फोर्स' में ये सेम सीन्स ही दिखाए गए हैं. जो बहुत रिपीटेड से लगते हैं.

तीन साल पहले अजय देवगन की भी एक फिल्म आई थी. नाम था 'भुज'. उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. 'स्काय फोर्स' का ट्रेलर भी 'भुज' और 'फाइटर' का मिक्स्चर लगता है. हालांकि सिर्फ ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म को जज करना सही नहीं इसलिए फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना चाहिए. क्या पता कुछ नोट सही प्वॉइंट पर लग जाएं और अक्षय की ये फिल्म चल निकले. वैसे ट्रेलर में ना तो कोई डायलॉग ऐसा है जो याद रह जाए और ना ही कोई शॉट. कोई खास सीन भी नहीं है जिसपर लंबी चर्चा की जा सके.

अक्षय कुमार के साथ पिक्चर में वीर पहाड़िया भी नज़र आएंगे. जो इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वीर ने ही टैबी का रोल प्ले किया है. जिनका किरदार कहीं मिसिंग है. जितना स्क्रीन टाइम उन्हें मिला है, देखकर तो लग रहा है कि उनमें काफी पोटैंशियल हैं. उनके एक्सप्रेशन और एंग्री यंग मैन लुक लोगों को भा रहा है. टैबी की वाइफ बनी हैं सारा अली खान. जिन्हें ट्रेलर में थोड़ी सी जगह मिली है. पिक्चर में निम्रत कौर भी हैं जो शायद अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाएंगी.  फिल्म में शरद केलकर भी हैं.

ट्रेलर में ऐसा कोई खास बीजीएम नहीं है जो आपका अटेंशन कैच कर ले. बस, लेट लता मंगेशकर का गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों...'  शुरू से अंत तक बांधकर रखता है. Sandeep Kewlani और Abhishek Anil Kapur  के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है. जो इससे पहले 'स्त्री' को डायरेक्टकर चुके हैं. दिनेश विजन भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं तो देखना होगा पिक्चर स्क्रीन पर कमाल दिखा पाती है या नहीं.

अक्षय कुमार की बात करें तो उन्हें ये समझना होगा कि सिर्फ देशभक्ति जैसे टॉपिक को भुनाकर उनकी फिल्में नहीं चलने वाली. उन्हें अपने लिए ऐसी फिल्में चुननी होंगी जो उनकी पर्सनैलिटी को सूट करे. अगर एक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्मों को जनता नहीं पसंद कर रही तो उन्हें वापस कॉमेडी जॉनर में लौटना चाहिए. हालांकि 2025 में अक्षय कॉमेडी में भी वापसी कर रहे हैं. उनकी 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' आने वाली है. इसके अलावा वो प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' में भी दिखाई देंगे.

बाकी 'स्काय फोर्स' को जनता कैसा रिस्पॉन्स देगी ये तो 24 जनवरी को ही पता चलेगा, जब ये पिक्चर बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. बाकी आपको कैसा लगा ये ट्रेलर हमें कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं. 

वीडियो: Bhagam Bhag की सीक्वल बनाने जा रहा अक्षय कुमार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement