The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की शूटिंग क्रूज़ पर होगी?

Housefull 5 भारतीय सिनेमा इतिहास की वो पहली फ्रैंचाइज़ है, जिसके अंतर्गत पांच फिल्में होंगी.

Advertisement
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख का होना तय है.
pic
मेघना
23 मार्च 2024 (Published: 04:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Housefull 5 आ रही है. इस फ्रैंचाइज़ फिल्म की सभी चार फिल्में सुपरहिट रही हैं. ये सिर्फ अक्षय कुमार की ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे. खबर है कि इस बार 'हाउसफुल 5' की शूटिंग क्रूज़ या शिप पर की जानी है.  

'हाउसफुल 5' भारतीय सिनेमा इतिहास की वो पहली फ्रैंचाइज़ है, जिसके अंतर्गत पांच फिल्में होंगी. अब तक 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ 4-4 फिल्मों के साथ बराबरी पर थीं. 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का होना तय है. इसके अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का ऐलान जल्द ही किया जाना है. खबर है कि इस फिल्म के ज़्यादातर हिस्से की शूटिंग क्रूज़ यानी जहाज पर होगी. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से एक खबर छापी. जिसमें सोर्स ने बताया,

''हाउसफुल फिल्म्स में एक चीज़ कॉमन है कि मूवी के सारे किरदार एक घर में इकट्ठा होते हैं और फिर भयंकर कॉमेडी होती है. इसीलिए इस फिल्म को 'हाउसफुल' कहा जाता है. मगर 'हाउसफुल 5' में मेकर्स इस कॉमेडी को अलग लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. इसलिए इस बार फिल्म की शूटिंग शिप पर होगी. सारे किरदार एक ही समय, एक ही जगह पर होंगे तो उन्हें पर्दे पर देखने में और मज़ा आने वाला है.''

वैसे ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी फिल्म की शूटिंग किसी क्रूज़ पर की जाएगी. इससे पहले ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग क्रूज़ पर की गई थी. जिसमें सारे मेन कैरेक्टर्स एक साथ वेकेशन मनाने जाते हैं. इसी शिप या क्रूज़ पर धीरे-धीरे सारी समस्याएं शुरू होती हैं. अब 'हाउसफुल 5' में ये कॉन्सेप्ट कितना कमाल करता है ये तो वक्त ही बताएगा.

ख़ैर, 'हाउसफुल 5' को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. बतौर डायरेक्टर तरुण के करियर की पहली फिल्म 'दोस्ताना'. उसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' बनाई. अब वो 'हाउसफुल 5' डायरेक्ट करने जा रहे हैं. खबरें हैं कि प्रोड्यूसर साजिद ने 2024 में अपनी फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपए का इनवेस्ट किया है. इसमें से 375 करोड़ रुपए 'हाउसफुल 5' पर खर्च किए जाएंगे.

'हाउसफुल 5' को दीवाली 2025 पर रिलीज़ किया जाना है. इस मूवी में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल और फरदीन खान नजर आएंगे. बॉबी देओल, इस फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म का हिस्सा थे. फरदीन फ्रेश एंट्री होंगे. 'हाउसफुल 5' का शूट जून-जुलाई में शुरू होगा.

Advertisement

Advertisement

()