The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar turns villain opposite Saif Ali Khan in Priyadarshan’s Oppam hindi remake

प्रियदर्शन की अगली फिल्म में खूंखार विलन बनेंगे अक्षय कुमार!

Akshay Kumar और Priyadarshan की इस फिल्म में हीरो Saif Ali Khan होंगे.

Advertisement
akshay Kumar as villain in priydrashan film
अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो सकती है.
pic
मेघना
5 मई 2025 (Published: 09:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और Priyadarshan की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. दोनों इन दिनों एक साथ Bhooth Bangla पर काम कर रहे हैं. इसके बाद अक्षय, प्रियदर्शन के साथ Hera Pheri 3 पर काम शुरू करेंगे. ताज़ा अपडेट ये है कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स के अलावा अक्षय और प्रियदर्शन एक और फिल्म पर साथ काम कर सकते हैं. ट्विस्ट ये है कि इस फिल्म में अक्षय हीरो नहीं बल्कि विलन बनेंगे. इस फिल्म के हीरो Saif Ali Khan होंगे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियदर्शन अपनी बनाई मलयालम फिल्म Oppam का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं.Oppam साल 2016 में आई एक थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें Mohanlal नज़र आए थे. अब इसके हिंदी रीमेक में सैफ अली खान लीड रोल में होंगे. जिनका फेस ऑफ विलन बने अक्षय कुमार से होगा. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''सैफ अली खान जहां फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे वहीं अक्षय कुमार उनके अपोज़िट खतरनाक विलन के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा फेसऑफ होगा. जिसके लिए अक्षय और सैफ प्रिपरेशन्स भी करेंगे. दोनों स्टार्स के रोल काफी इंटेंस होंगे. जिन्हें पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा.''

अक्षय कुमार के लिए ये रोल चैलेंजिंग होगा. क्योंकि अभी तक उन्होंने फिल्मों में हीरो, एक्शन, मार-धाड़ या कॉमेडी वाले रोल्स ही निभाए हैं. उन्हें बतौर विलन देखना मज़ेदार होगा. अक्षय के करियर के लिए भी ये एक बेहद ज़रूरी फिल्म बताई जा रही है. क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हैं. तो बहुत संभव है कि स्क्रीन पर उन्हें अलग रोल में देखकर जनता के बीच उनका क्रेज़ फिर से बढ़ जाए.

हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है. मगर खबर है कि Oppam के हिंदी रीमेक की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी. जिसे 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज़ किया जा सकता है. तब तक अक्षय कुमार 'भूत बंगला' से भी फारिग हो जाएंगे. Oppam फिल्म की बात करें तो ये एक अंधे व्यक्ति की कहानी है. जो अपनी बेटी की हिफाज़त के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.  

वैसे, अक्षय कुमार और सैफ अली खान पहले भी एक-दूसरे के साथ फिल्में कर चुके हैं. जिसमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'आरज़ू', 'तू चोर मैं सिपाही' और 'कीमत' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. साल 2008 में आई 'टशन' के बाद सैफ और अक्षय, प्रियदर्शन की इस फिल्म में फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे सकते हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार की केसरी 2 की आलोचना से चिढ़े मेकर्स बोले, जिन्हें फिल्म पसंद नहीं वो फिलिस्तीनी हैं

Advertisement