The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Takes a Dig at Karan Johar, Warns Newcomers About the Three-Film Deal

आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखने के बाद अक्षय कुमार ने न्यूकमर्स को सबसे तगड़ी सलाह दे डाली

अक्षय कुमार ने करण जौहर के सामने ही उन पर तंज कस दिया.

Advertisement
karan johar, akshay kumar,
अक्षय ने इस दौरान आर्यन खान की वेबसीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का भी रेफरेंस दिया.
pic
शुभांजल
13 अक्तूबर 2025 (Published: 05:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर तलाश रहे यंगस्टर्स को Akshay Kumar ने बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि न्यूकमर्स को करियर की शुरुआत में तीन फिल्मों की डील साइन करने से बचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने Aryan Khan की वेबसीरीज़ The Bads of Bollywood का हवाला देते हुए Karan Johar पर भी तंज कस दिया.

अक्षय ने ये बातें 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से कही. शाहरुख खान, जो इस इवेंट को होस्ट कर रहे थे, उन्होंने अक्षय को यंगस्टर्स के लिए कोई टिप देने के लिए कहा. इस पर अक्षय ने कहा,

"मैं सभी न्यूकमर्स और अपकमिंग न्यूकमर्स को बस एक सलाह देना चाहूंगा कि कभी भी किसी भी प्रोड्यूसर के साथ तीन फिल्मों की डील साइन ना करें. आपने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखी होगी और समझा होगा कि हीरो को उसमें किन चीजों से गुज़रना पड़ता है. शो इस बात को काफ़ी क्लियर करता है कि किसी डेब्यूटांट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं!"

आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को न्यूकमर्स से तीन फिल्मों की डील साइन करवाने के लिए जाना जाता है. इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के बाद एक्टर्स जब तक ये तीन फिल्में पूरी नहीं कर लेते, किसी दूसरे प्रोजेक्ट या प्रोड्यूसर के साथ काम नहीं कर सकते. इत्तेफ़ाक से जब अक्षय ने मंच से न्यूकमर्स को ये सलाह दी, तब शाहरुख के अलावा करण भी स्टेज पर मौजूद थे. ऐसे में अक्षय ने उनसे कहा,

"तीन फिल्मों की डील साइन मत करो. अपने डेब्यूटांट को आज़ादी दो. उन्हें भाग जाने की इजाज़त दो. वो कहते हैं न कि उन्हें आज़ाद कर दो. अगर वो तुम्हारे होंगे और तुम्हारे पास ज़रूर लौटकर आएंगे."

इसके अलावा अक्षय ने यंग एक्टर्स को ये भी बताया कि वो खुद फिल्में कैसे सिलेक्ट करते हैं. उनके मुताबिक, पैसे से पैसा अट्रैक्ट होता है. इसी तरह काम से भी पैसा अट्रैक्ट होता है. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. कई बार ऐसा होता है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई मगर उनका किरदार छोटा था. बावजूद इसके उन्होंने वो मूवी की क्योंकि उन्हें वो पसंद आई. यंग एक्टर्स को भी कुछ इसी तकनीक पर ज़ोर देना चाहिए. 

वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप

Advertisement

Advertisement

()