अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी और संजय दत्त के साथ बनेगी तगड़ी हाई-टेक एक्शन फिल्म!
अहमद खान फिलहाल अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल समेत 25 एक्टर्स के साथ 'वेलकम टु द जंगल' का क्लाइमैक्स शूट कर रहे हैं.
.webp?width=210)
चर्चित कोरियोग्राफर-डायरेक्टर Ahmed Khan इन दिनों दुबई में Welcome To The Jungle की शूटिंग कर रहे हैं. Akshay Kumar के अलावा इसमें करीब 25 एक्टर्स काम कर रहे हैं. लिस्ट में एक नाम Sanjay Dutt का भी होने वाला था. मगर वो अचानक इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए. हालांकि अहमद ने हिंट दिया कि वो अक्षय, संजय दत्त, Suniel Shetty और Sunny Deol के साथ एक प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं.
अहमद ने 'रंगीला', 'नायक', 'हीरोपंती' और 'किक' जैसी फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ किए हैं. 2004 में 'लकीर' फिल्म से उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नज़र आए थे. हाल ही में पिंकविला से हुई बातचीत में उनसे अक्षय और सनी को एक फिल्म में लाने पर सवाल किया गया. इस पर अहमद ने कहा,
"मैं ऐसा करना चाहूंगा. वो दोनों (सनी और अक्षय) मेरे बहुत करीब हैं. मैंने उनके साथ बहुत काम किया है. मैंने एक फिल्म में अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी और संजय दत्त के साथ काम करना चाहूंगा. उन सभी को एक बढ़िया और रफ़-टफ़ एक्शन और टेस्टोस्टेरोन ड्रिवन फिल्म में साथ लाना चाहता हूं."
अहमद ने 'वेलकम टु द जंगल' से संजय दत्त के एग्जिट पर भी बात की. पहले ऐसी चर्चा थी कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस के कारण ये फिल्म छोड़ी है. मगर अहमद ने ऐसी किसी भी बात से साफ़ इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा,
"ये काफ़ी पहले की बात है. उनकी डेट्स हमसे मैच नहीं हो पाई थी. वरना वो तो हमेशा से इस फिल्म का हिस्सा थे. डेट्स मैच नहीं हुईं और फिर उन्हें किसी ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका निकलना पड़ा."
वैसे, अहमद इस वक्त ‘बाप’ नाम की फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सनी देओल, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन नज़र आने वाले हैं. उन्होंने जानकारी दी ये फिल्म पूरी हो चुकी है. ज़ी स्टूडियोज़ जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर देगी. इसके अलावा 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल भी पाइपलाइन में है. जहां तक 'वेलकम टु द जंगल' की बात है, जनवरी तक इस प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी हो जाएगी. मेकर्स मिड 2026 तक इसे रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.
वीडियो: मीम्स ही मीम्स होंगे! अक्षय कुमार की सबस फ्लॉप फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनेगा


