अक्षय कुमार ने ओटीटी डील्स पर ये बात कहकर आमिर खान की सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया
आमिर ने ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के खिलाफ मोर्चा खोला. मगर अक्षय ओटीटी वालों के समर्थन में उतर आए हैं.

Aamir Khan ने अपनी हालिया रिलीज़ Sitaare Zameen Par को OTT पर रिलीज़ करने से मना कर दिया था. वो उस नियम के खिलाफ़ थे, जहां फिल्मों को थिएट्रिकल रिलीज़ के दो से तीन महीने बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जाता है. वो चाहते हैं कि थिएटर और ओटीटी रिलीज़ के बीच कम-से-कम 6 महीने का अंतर हो. मगर लगता है कि Akshay Kumar आमिर की इस बात से खास इत्तेफ़ाक नहीं रखते.
अक्षय के मुताबिक, थिएटर्स और ओटीटी, दोनों को फिल्म से पर्याप्त लाभ मिलना चाहिए. लंबे समय तक इसे ओटीटी पर आने से रोकने के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को नुकसान हो सकता है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए अक्षय ने कहा,
"मेरे हिसाब से तीन महीने का गैप ठीक है. छह महीने का अंतर बहुत ज़्यादा हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको डिजिटल राइट्स के लिए ही पैसे दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी उस डील से फायदा मिलना ही चाहिए."
अक्षय, जो खुद भी एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं, इस बात पर जोर देते हैं कि सभी प्रोड्यूसर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का ध्यान रखना चाहिए. इस बिजनेस में प्रोड्यूसर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक बैलेंस बनाकर चलना चाहिए. वो अपनी बात में आगे जोड़ते हैं,
“जब बात डिजिटल राइट्स बेचने की होती है, तो प्रोड्यूसर खुशी-खुशी ओटीटी प्लेटफॉर्म से पैसे ले लेते हैं. लेकिन जब बात आती है ज़िम्मेदारी लेने की, तो हम आसानी से कह देते हैं कि हमारी फिल्में ओटीटी के कारण नहीं चल रहीं. हम ये नहीं सोचते कि शायद हम सही फिल्में बना ही नहीं रहे हैं.”
बता दें कि आमिर कई सालों से सिनेमाघर और ओटीटी के बीच के इस रिलीज़ विंडो को लेकर अपनी राय रखते आए हैं. मगर जब उनकी 'लापता लेडीज़' थिएटर्स में नहीं चली और नेटफ्लिक्स पर हिट हो गई, तो उन्होंने नई स्ट्रैटेजी अपना ली. उन्होंने फिल्म बिजनेस में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मनमानी खत्म करने का फैसला लिया. इसलिए उन्होंने 'सितारे ज़मीन पर' के लिए अमेज़न प्राइम से मिले 120 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया. आमिर का कहना था कि थिएटर्स और ओटीटी रिलीज़ के बीच 6 महीने का फासला होना चाहिए. हालांकि उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों बाद उसे यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया. हालांकि उनकी फिल्म यूूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध नहीं है. उसे यूट्यूब पर 100 रुपये में रेंट करके देखा जा सकता है.
आमिर ने कोमल नाहटा को दिए हालिया इंटरव्यू इस प्रयोग पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म्स से जितने पैसे मिलते, यूट्यूब पर फिल्म रिलीज़ करके उन्होंने उससे कई गुना ज़्यादा कमाई कर ली. हालांकि आमिर ने अपने इस बयान को बैक करने के लिए कोई डेटा नहीं दिया.
वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?