The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Starrer Welcome to the jungle shoot halted because of pahalgam attack

अक्षय की 'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग पहलगाम हमले की वजह से रुकी?

'वेलकम 3' के बारे में ख़बरें थीं कि पैसों की कमी के चलते दो-तीन बार इसकी शूटिंग कैंसिल हो चुकी है.

Advertisement
Akshay kumar, Welcome to the Jungle
अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग पहलगाम हमले के चलते रुकी. फिल्म की 30 फीसदी शूटिंग कश्मीर में होनी थी.
pic
अंकिता जोशी
19 जून 2025 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Welcome To the Jungle की शूटिंग क्यों रुकी? Yash ने किसके लिए Toxic की शूट लोकेशन बेंगलुरु से बदलकर मुंबई कर दी? Rajiv Gandhi Assassination पर बनी सीरीज़ कब रिलीज होगी? Cinema से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वेलकम टु द जंगल' का शूट रुकने की असली वजह ये है!

पिछले दिनों खबर आई कि अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग पैसों की कमी की वजह से रुक गई है. अब कुछ रिपोर्ट्स में इसका खंडन किया गया है. साथ ही शूट रुकने की असल वजह भी बताई गई है. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है कि फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी है. बाकी का हिस्सा कश्मीर में शूट होना था. मगर वहां हुए आतंकी हमले के बाद लोकेशन बदली जा रही है.  

# 'फैंटास्टिक फोर' के विलन जिगैंटो का फर्स्ट लुक आया

मार्वल फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है. 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के ओरिजनल विलन जिगैंटो का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. ये एक मोल मैन मॉन्स्टर है जो 'फैंटास्टिक फोर' कॉमिक में दिखा था. डायरेक्टर मैट शैकमैन ने बड़ी बारीकी से उस लुक को रीक्रिएट किया है. 25 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों रिलीज़ होगी.

# कियारा के लिए यश ने बदला 'टॉक्सिक' का शूट लोकेशन

कन्नड़ा सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. चूंकि कियारा प्रेग्नेंट हैं, इसलिए यश ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से शूट लोकेशन बेंगलुरु से बदलकर मुंबई करने को कहा है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा को लंबा सफ़र न करना पड़े, इसलिए आगे की शूटिंग मुंबई में ही होगी.

# 'हरि हर वीर मल्लू' की नई रिलीज़ डेट फाइनल 

पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' की नई रिलीज़ डेट आई है. तेलुगु चित्रालू की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. इससे पहले 12 बार इस फिल्म की रिलीज़ पोस्टपोन हो चुकी है. अब फिल्म के ओटीटी पार्टनर एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने इसे धनुष की 'कुबेरा' के बाद रिलीज करने का अल्टीमेटम दिया है. 'कुबेरा' 20 जून को सिनेमाघरों में लगेगी.

# जुलाई में आएगी राजीव गांधी की हत्या पर बनी सीरीज़  

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर नागेश कुकुनूर ने सीरीज़ बनाई है. नाम है 'दी हंट: दी राजीव गांधी असासिनेशन'. ये सीरीज़ 4 जुलाई को सोनी लिव पर रिलीज़ की जाएगी. ये सीरीज़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट अनिरुद्ध मित्रा की बेस्टसेलिंग बुक 'नाइंटी डेज़' का सिनैमैटिक एडैप्टेशन है.

# रणवीर सिंह के बर्थ-डे पर आएगा 'धुरंधर' का टीज़र

रणवीर सिंह स्टारर स्पाय थ्रिलर 'धुरंधर' का टीज़र बनकर तैयार है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इसे रणवीर सिंह के बर्थ-डे यानी 6 जुलाई को रिलीज़ करेंगे. फिल्म की 75 परसेंट शूटिंग हो चुकी है. ये 2026 की पहली तिमाही में रिलीज़ की जा सकती है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम-3 में होगा 34 एक्टर्स का धाकड़ फाइट सीन

Advertisement