The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'केसरी 2' पर लगा चोरी का आरोप, मगर दो दिनों में खेल पलट गया

Akshay Kumar की Kesari 2 बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी है. ऊपर से अब उस पर चोरी का भी आरोप लग गया.

Advertisement
akshay kumar, r madhavan, ananya pandey, kesari 2, Simon Paisley Day,
फिल्म के मेकर्स ने 'केसरी 3' की भी एनाउंसमेंट कर दी है.
pic
शुभांजल
28 अप्रैल 2025 (Published: 04:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की फिल्म Kesari 2 अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. एक तरफ जहां लोग जालियांवाला बाग की अनसुनी कहानी बताने के लिए इसकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मेकर्स पर हिस्ट्री को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लग रहे हैं. मगर अब मेकर्स के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है. उन पर फिल्म का एक डायलॉग चोरी करने का आरोप है. यूट्यूबर और कवि Yahya Bootwala ने आरोप लगाया है कि फिल्म के कुछ डायलॉग उनकी कविता से चुराए गए हैं. और उसका क्रेडिट भी नहीं दिया गया. क्या है पूरा मामला, समझते हैं.

हाल ही में याहया बूटवाला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने दावा किया कि फिल्म में अनन्या पांडे द्वारा बोले गए कुछ डायलॉग उनकी एक कविता से उठाए गए हैं. ‘जालियांवाला बाग’ नाम की इस कविता को याहया ने साल 2020 में लिखा था. अनइरेज़ पोएट्री नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 साल पहले इस कविता की वीडियो भी अपलोड की गई थी. अपने दावे को मजबूती देने के लिए याहया ने एक वीडियो भी अपलोड की. इसमें उनकी कविता और फिल्म के सीन की तुलना की गई थी. वीडियो में साफ दिख रहा था कि अनन्या का डायलॉग और याहया की कविता लगभग एक जैसी थीं. उन्होंने इसे एक कॉपी-पेस्ट का मामला बताते हुए लिखा,

"विचार मिल सकते हैं. लेकिन शब्द-दर-शब्द कॉपी करना महज एक इत्तेफाक नहीं!"

याहया ने फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना को आड़े हाथों लेते हुए लिखा,

"एक लेखक के तौर पर आप अपने किसी साथी लेखक के साथ जो सबसे बुरी चीज़ कर सकते हैं- वो है उनकी रचनाओं को उठाकर, बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर लेना. और मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने यही किया है!"

 उन्होंने अपने फैंस से करण जौहर, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और डायरेक्टर करण सिंह त्यागी को टैग कर इस मुद्दे को उठाने की अपील भी की. साथ ही उन पर तंज कसते हुए याहया ने कहा,

"अगली बार सीधे मुझे कॉल करिएगा. मैं लिख दूंगा ओरिजिनल डायलॉग्स आपके लिए."

हालांकि इससे पहले कि ये मामला तूल पकड़ता याहया ने एक और पोस्ट शेयर की. मालूम चला कि उनकी पिछली वीडियो इंस्टाग्राम से खुद-ब-खुद डिलीट हो गई है. इस पोस्ट के अनुसार, 

“केसरी 2 पर मेरी लाइनों के साथ जो रील बनी थी, वो अब मेरे इंस्टाग्राम से हटा दी गई है. लेकिन मैंने वो रील खुद नहीं हटाई है. फिर भी, मैं इस मुद्दे पर बात करता रहूंगा, जब तक इसका हल नहीं निकलता. आपको भी अपडेट देता रहूंगा, क्योंकि आप सबने जिस तरह मेरा साथ दिया और मुझे सपोर्ट किया, उसके लिए मेरे दिल में सिर्फ प्यार और आभार है. मुझे उम्मीद है कि ये मामला जल्दी सुलझ जाएगा. आप सब भी मेरे साथ बने रहिए और इस बात को जितना ज़्यादा फैला सकते हैं, फैलाते रहिए. फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद!”

yahya bootwala, kesari 2,
याहया बूटवाला की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

‘केसरी 2’ से जुड़ा इस विवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फैन्स ने याहया का समर्थन करते हुए मेकर्स पर सवाल उठाए हैं. कुछ ने धर्मा प्रोडक्शंस की इस हरकत को ‘शर्मनाक’ तक करार दिया. वहीं कुछ इसे दिन-दहाड़े चोरी बताने लगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अबतक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. लेकिन 28 अप्रैल को याहया ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर एक और अपडेट डाला. उन्होंने बताया कि मेकर्स से बात करके मामला ‘सौहार्दपूर्ण’ तरीके से सुलझा लिया गया है. पोस्ट के अनुसार,

"तो दोस्तों, प्रोड्यूसर्स और मैंने मिलकर इस मुद्दे को आपसी सहमति से अच्छे तरीके से सुलझा लिया है, जो दोनों पक्षों के लिए बेहतर रहा. इन दो दिनों में आप सबने जिस तरह से मेरा साथ दिया, उसके लिए दिल से धन्यवाद. आप सभी बहुत अच्छे हैं."

‘केसरी 2’ 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की कहानी को दर्शाती है. फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. नायर जालियांवाला की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई छेड़ते हैं. फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इंडस्ट्री ट्रैक सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने अब तक देशभर से 66 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं.  

वीडियो: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement