The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने ओटीटी पर आते ही सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए

आमतौर पर ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को दो या तीन हफ्तों में जितने व्यूज़ मिलते हैं, अक्षय की 'केसरी 2' को दो दिनों में ही उतने व्यूज़ मिल गए.

Advertisement
akshay kumar, kesari 2,
ऑरमैक्स की इस व्यूअरशिप लिस्ट में नेटफ्लिक्स की फिल्मों को शामिल नहीं किया गया है.
pic
शुभांजल
19 जून 2025 (Published: 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Kesari: Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. मगर ओटीटी पर आते ही इसने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 13 जून को ‘केसरी 2’ Jio Hotstar पर रिलीज़ हुई. पहले हफ्ते में ही ये व्यूअरशिप के मामले में टॉप पर पहुंच गई. यही नहीं, नॉन-नेटफ्लिक्स फिल्मों की लिस्ट में भी अक्षय की ये फिल्म 2025 में सबसे बड़ी ओटीटी डेब्यू करने वाली फिल्म बन गई है.

ऑरमैक्स मीडिया ने 9 से 15 जून के व्यूअरशिप के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें पता चला कि 'केसरी 2' को ओटीटी रिलीज़ के मात्र दो दिनों में 5.7 मिलियन यानी 57 लाख बार देखा गया. इसी के साथ इसने व्यूअरशिप के मामले में 'टूरिस्ट फैमिली', 'एम्पुरान' और अन्य नॉन-नेटफ्लिक्स फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 9 जून से 15 जून के बीच ओटीटी पर सबसे ज़्यादा बार देखी गई फिल्मों की बात करें, तो पहले नंबर पर ‘केसरी 2’ रही. दूसरे नंबर पर रही ‘टूरिस्ट फैमिली’, जिसे 4.4 मिलियन यानी 44 लाख बार देखा देखा गया. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’. इसे 4 मिलियन यानी 40 लाख बार देखा गया है.

'टूरिस्ट फैमिली' को दो हफ्तों में 5.3 मिलियन यानी 53 लाख व्यूज़ मिले हैं. जबकि एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आई 'भूल चूक माफ' ने इतने ही समय में 4.6 मिलियन यानी 46 लाख व्यूज़ हासिल किए. रोचक बात ये है कि इन फिल्मों को दो हफ्तों में जितनी व्यूअरशिप मिली, उससे ज़्यादा 'केसरी 2' को मात्र दो दिनों में ही मिल गए. ऑरमैक्स की इस रिपोर्ट में सिर्फ उन लोगों को ही काउंट किया गया है, जिन्होंने कम-से-कम 30 मिनट तक इन फिल्मों को देखा हो. इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की फिल्मों को शामिल नहीं किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो व्यूअरशिप के लिए अलग पैरामीटर इस्तेमाल करती है.

जहां तक 'केसरी 2' की बात है, तो इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये 2019 में आई 'केसरी' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. ये फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब The Case That Shook The Empire पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे जालियांवाला बाग नरसंहार के बाद सी शंकरन नायर ने ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीट दिया था. हालांकि फिल्म पर आरोप लगे कि इसने तथ्यों को काफी तोड़-मरोड़कर पेश किया. और फिल्म में कई ऐसी घटनाएं दिखाई गईं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं. ख़ैर, अक्षय के अलावा इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडेय जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. 

वीडियो: केसरी 2 पर लगा चोरी का आरोप, यूट्यूबर याहया बूटवाला ने लगाये ये आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement