The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पीछे छोड़ा

'हाउसफुल 5' ने डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस से 111.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement
akshay kumar
'हाउसफुल 5' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है
pic
गरिमा बुधानी
11 जून 2025 (Published: 08:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Siddhu Moosewala की डॉक्यूमेंट्री पर कोर्ट जाएगा परिवार, Housefull 5 ने Salman की Sikandar को पीछे छोड़ा, Akshay की Kesari 2 OTT पर आई . Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सिद्धू की डॉक्यूमेंट्री पर कोर्ट जाएगा परिवार

लेट पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू यानी सिद्धू मूसेवाला पर BBC ने दो पार्ट की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. सिद्धू के घरवालों ने इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने के लिए पंजाब के मनसा कोर्ट में पेटिशन भी दी थी. जिसकी सुनावाई 12 जून को होने वाली थी. लेकिन 11 जून को BBC ने इसे रिलीज़ कर दिया. इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि अब वो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे.

# 'हाउसफुल 5' ने 'सिकंदर' को पीछे छोड़ा

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस से 111.25  करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. इसने कमाई के मामले में सलमान खान की 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है. 'सिकंदर' ने बॉक्स-ऑफिस से 110.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.    

# 'छोरी 2' के बाद आगे बढ़ेगा हॉरर वर्टीकल

नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' के बाद एबंडंशिया एंटरटेनमेंट वाले विक्रम मल्होत्रा और डायरेक्टर विशाल फुरिया मिलकर अपने हॉरर वर्टीकल 'साईक' को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए कई हॉरर फिल्म्स प्लान की जा रही हैं. दोनों साथ में मिलकर इस हॉरर यूनिवर्स को आगे ले जाना चाहते हैं.

# 'केसरी 2' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है. इसे 13 जून से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.

# त्रिविक्रम-जूनियर NTR की फिल्म पर अपडेट आया!

बीते दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम साथ में फिल्म करने वाले हैं. उसके बाद फिल्म से Jr NTR का नाम जुडने लगा. लेकिन अब खबर आई है कि भगवान कुमारास्वामी पर आधारित इस फिल्म को जूनियर NTR के साथ ही बनाया जाएगा.

# 'मिर्ज़ापुर 4' की रिलीज़ डेट कंफर्म हुई?

पिछले साल ‘मिर्ज़ापुर’ का तीसरा सीजन आया था, जिसके बाद से ही लोग इसके चौथे सीजन का इंतज़ार करने लगे. मगर अब Shweta Tripathi ने Mirzapur 4 की रिलीज़ डेट को लेकर अपडेट दिया है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, "पिछला सीजन मेरे बर्थडे के आसपास जुलाई में रिलीज हुआ था. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस बर्थडे पर भी हम आपसे कुछ अच्छी खबर शेयर करें."

वीडियो: हाउसफुल 5 के दूसरे वर्जन को थियेटर्स से क्यों हटाया जा रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement