The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • akshay kumar starrer bhooth bangla film story directed by priyadarshan

अक्षय-प्रियदर्शन वाली 'भूत बंगला' की असली कहानी पता चल गई!

Priyadarshan ने Akshay Kumar की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर बात की. कहा-कोई चीज़ उन्हें रोक नहीं सकती

Advertisement
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' जल्द ही फ्लोर पर जा जाएगी.
pic
मेघना
13 सितंबर 2024 (Published: 05:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar 14 साल बाद Priyadarshan के साथ कोलबैरेट करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म की नाम है Bhooth Bangla. प्रियदर्शन, अक्षय के साथ सालों बाद लौट रहे हैं इसलिए इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में फिल्म पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने ‘भूत बंगला’ की कहानी का ज़रा सा हिंट दे दिया है. उन्होंने बताया है कि हॉरर-कॉमेडी में वो एक नए तरह का एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं. जिससे ऑडियंस को कतई अच्छा एक्सपीरिएंस होगा.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए प्रियदर्शन ने ‘भूत बंगला’ की स्टोरी के बारे में बताया. कहा,

''मैं आपको पूरी कहानी तो नहीं बता सकता मगर ये ज़रूर बताऊंगा कि ये हॉरर कॉमेडी स्पेस में एक नया फेज़ होगा. ‘भूत बंगला’ पौराणिक कथाओं और काले जादू पर बेस्ड होगी. हमारे वेदों और महाभारत से प्रेरित होगी. काला जादू फिल्म का प्राइम सब्जेक्ट है. ये एक मज़ेदार फिल्म होगी. मेरी ऑडियंस 42 सालों से मेरे काम को पसंद करते आए हैं. ये फिल्म देखकर भी वो निराश नहीं होंगे.''

जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या अक्षय की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को लेकर वो परेशान हैं, तो बोले,

''बुरे दौर से कौन नहीं गुज़रता. मैं भी गुज़रा हूं. बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभी भी यही हूं. कई लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं. मगर जब तक मेरे अंदर फिल्में बनाने की आग है मैं करता रहूंगा. अक्षय अभी भी वैसे ही हैं. हम दो बच्चों की तरह हैं. जिसने पास एक नया खिलौना है. अक्षय के अंदर एक सच्चे हीरो वाली भावना है. कोई चीज़ उन्हें रोक नहीं सकती.''

प्रियदर्शन ने ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म पर भी बात की. कहा कि कहा वो किसी और का काम नहीं देखते. सत्रह साल पहले उन्होंने ही ‘भूल भुलैया’ से हॉरर कॉमेडी जॉनर की शुरुआत की थी.  पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन री इस फिल्म में Paresh Rawal, Rajpal Yadav और Asrani को भी कास्ट किया गया है. ये तीनों पहले ‘भूल भुलैया’ में साथ नज़र आ चुके हैं.  

'भूत बंगला' अगले साल तक फ्लोर पर आएगी. अगले साल के अंत तक ही इसे रिलीज़ किया जा सकता है. अक्षय स्क्रिप्ट को लेकर बहुत श्योर हैं. उनका मानना है कि फिल्म उनके और प्रियदर्शन के कोलैबरेशन के साथ न्याय करेंगी. 

वीडियो: Stree 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक ने Stree 3 में अक्षय कुमार के कैरेक्टर पर क्या बताया?

Advertisement