The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar shared that his performance at the pre-wedding bash of Anant Ambani and Radhika Merchant was at 3 am on Saturday

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए अक्षय को अपना सालों पुराना नियम तोड़ना पड़ा

Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट में Akshay Kumar की एनरजेटिक परफॉरमेंस से प्रभावित होकर Mukesh Ambani ने उन्हें बीच एक्ट में गले लगा लिया था.

Advertisement
Akshay Kumar, Anant Ambani, Radhika Merchant,
अक्षय कुमार राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग में रात 3 बजे तक परफॉर्म किया था.
pic
अविनाश सिंह पाल
8 मार्च 2024 (Updated: 8 मार्च 2024, 07:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jamnagar में Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स ने खूब धमाल काटा. Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan स्टेज पर एक साथ डांस करते देखे गए. तो Akshay Kumar की एनरजेटिक परफॉर्मेंस देखकर Mukesh Ambani इमोशनल हो गए. उन्होंने परफॉरमेंस के बीच जाकर अक्षय को गले लगा लिया. हालिया इंटरैक्शन में अक्षय ने इवेंट के बारे में बात की है. अक्षय ने बताया कि इस फंक्शन के लिए उन्हें अपना सालों पुराना नियम तोड़ना पड़ा. क्योंकि ये फंक्शन रात के 3-4 बजे तक चला. जबकि वो जल्दी सोने और जल्दी जागने वाले व्यक्ति हैं.  

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने अंबानी के इवेंट के अपनी परफॉर्मेंस पर कहा-

"ये सुबह करीब 3 बजे तक हुआ. बहुत ग्रैंड इवेंट था. अंबानी परिवार बहुत प्यारा है और खूब ख्याल रखता है. इवेंट में कोई भी अकेला न रहे, इसके लिए उन्होंने हरसंभव कोशिश की. अनंत और राधिका बहुत प्यारे होस्ट हैं. महाकाल का इस हैप्पी कपल पर आशीर्वाद बना रहे."

अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग इवेंट, 1 से 3 मार्च तक चला था. शनिवार की रात को अक्षय कुमार ने परफॉर्म किया था. सोशल मीडिया पर अक्षय के वीडियोज भी वायरल हुए. एक वीडियो में दिख रहा है कि अक्षय ढोल बजा रहे हैं और जनता के साथ नाच-गाना कर रहे हैं. अक्षय ने कई गानों पर डांस किया. इसके बाद कपल के लिए 'गुड नाल इश्क मीठा' गाना भी डेडिकेट किया.    

परफॉर्मेंस के आखिर में मुकेश और नीता ने अक्षय को गले लगा लिया था. अक्षय कुमार पर्सनल लाइफ में उनके डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं. वो कई बार बता चुके हैं कि वो सुबह 4 बजे उठ जाते हैं. शाम 6-7 बजे तक खाना खा लेते हैं. और जल्दी ही सो जाते हैं. मगर उन्हें इस इवेंट के लिए अपना पूरा सिस्टम बदलना पड़ा.   

ख़ैर, अक्षय जल्द ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा साल 2024 में उनका लाइन-अप तगड़ा है. इस साल के अंत तक अक्षय की करीब नौ फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं. इनमें से दो फिल्मों में उनका कैमियो होगा. इस लिस्ट में BMCM के बाद 'सरफिरा' ,'सिंघम अगेन ' ,'स्काई फोर्स ' ,'वेलकम टू द जंगल ' ,'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरण नायर' ,'खेल-खेल में' और 'हेरा-फेरी 3' शामिल हैं.  

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर फिर टकराने वाले हैं अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम, किन दो फिल्मों का मुकाबला?

Advertisement

Advertisement

()