The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar says that Salman Khan is not coming on Eid 2024, video goes viral

"ईद पर सलमान नहीं आएगा, एक म्यान में दो टाइगर नहीं रह सकते" - अक्षय कुमार

ईद की तारीख Salman Khan की फिल्मों के लिए बुक रहती हैं. लेकिन इस बार ईद पर Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan और Ajay Devgn की Maidaan का क्लैश होने वाला है.

Advertisement
akshay salman bade miyan chote miyan
साल 2024 में सलमान खान की कोई रिलीज़ नहीं है.
pic
यमन
28 जनवरी 2024 (Published: 07:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Eid की रिलीज़ डेट Salman Khan की फिल्म के लिए बुक रहती है. लेकिन साल 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही. इस बार ईद पर Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan रिलीज़ हो रही है. इसी संदर्भ में अक्षय और सलमान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये वीडियो ‘उमंग 2023’ के शो से आया है. स्टेज पर रोहित शेट्टी टाइगर और अक्षय से पूछते हैं कि उनकी फिल्म कब आ रही है. टाइगर कहते हैं कि उनकी फिल्म ईद पर आ रही हैं. इस पर अक्षय जोड़ते हैं,

ईद पर सलमान नहीं आएगा, इस बार हम आएंगे. क्योंकि टाइगर ने मुझे साफ-साफ कहा था कि एक म्यान में दो टाइगर नहीं रह सकते. वैसे भी सलमान दिल में रहता है. 

‘बड़े मियां छोटे मियां’ अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन इस फिल्म के लिए रास्ता आसान नहीं होने वाला. क्योंकि उसी डेट पर अजय देवगन की ‘मैदान’ भी रिलीज़ होने जा रही है. बीते तीन-चार सालों में कई बार ‘मैदान’ की रिलीज़ डेट बदली है.  

पहले मेकर्स ने अनाउंस किया था कि ‘मैदान’ 27 नवंबर 2020 को रिलीज़ होगी. लेकिन उस साल कोरोना महामारी के चलते फिल्म पर काम पूरा नहीं हो सका. नतीजतन फिल्म तय डेट पर रिलीज़ नहीं हुई. उसके बाद अजय देवगन ने अनाउंस किया कि 13 अगस्त 2021 को फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. किसी कारणवश तब भी रिलीज़ नहीं हो पाई. मेकर्स ने अगली रिलीज़ डेट को कुछ महीने आगे खिसकाया. बताया कि दशहरा यानी 15 अक्टूबर 2021 को फिल्म आएगी. हालांकि इस रिलीज़ डेट पर आगे काफी पंगा हुआ. ‘मैदान’ के मेकर्स ने दशहरा रिलीज़ पर अपना रुमाल रख दिया था. उसके बाद एसएस राजामौली की फिल्म RRR के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो लोग भी अपनी फिल्म दशहरा पर ही ला रहे हैं. इस फैसले पर बोनी कपूर बिगड़े भी थे. लेकिन बाद में दोनो ही फिल्में दशहरा पर नहीं आईं. 

  उसके बाद फरवरी 2022 को ‘मैदान’ की अगली रिलीज़ डेट के तौर पर अनाउंस किया गया. हालांकि ये फिल्म तब भी नहीं आई. मगर राजामौली की RRR ठीक इसके एक महीने बाद सिनेमाघरों पर लग चुकी थी. ‘मैदान’ के मेकर्स ने फिर घोषणा की कि अब उनकी फिल्म 03 जून 2022 को आएगी. उस तारीख पर भी कुछ नहीं हुआ. मेकर्स के इतनी बार फिल्म खिसकाने से उसके इर्द-गिर्द तरह-तरह की बातें होने लगीं. कहा जाने लगा कि फिल्म बजट से ऊपर चली गई है. मेकर्स ने परेशान होकर इसे डिब्बाबंद कर दिया है. फिर सितंबर 2023 में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू दिया. जहां फिल्म के बंद होने जैसी बातों को फर्ज़ी बताया. अब फाइनली फिल्म ईद 2024 पर आ रही है.

 

वीडियो: तीन साल से रिलीज़ नहीं हो पा रही अजय देवगन की मैदान अक्षय कुमार की BMCM से भिड़ेगी

Advertisement

Advertisement

()