अक्षय कुमार की Gorkha फिल्म को यही डायरेक्ट करने वाले थे, मगर फिल्म बन नहीं पाई
मेकर्स ने बताया कि ये एक अलग फिल्म है, 'तिरंगा' की रीमेक नहीं.
Advertisement
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने 1993 में तिरंगा की रीमेक साइन की है. इस फिल्म में नाना पाटेकर और राज कुमार थे. हालांकि बाद में मेकर्स ने बताया कि ये एक अलग फिल्म है, 'तिरंगा' की रीमेक नहीं. अब खबर आई है कि फिल्म को संजय पूरन सिंह चौरान डायरेक्ट करेंगे. संजय 2010 में आई Lahore, 2023 में आई '72 हूरें' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.