The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar reveals why he wasn't a part of Bhool Bhulaiyaa 2 and 3

मुझे निकाल दिया... अक्षय ने 'भूल भुलैया 2' और 3 में ना होने की वजह बताई

Akshay Kumar मज़ाक-मज़ाक में सीरियस चीज़ बोल गए!

Advertisement
akshay kumar
अक्षय कुमार फिर से प्रियदर्शन संग काम कर रहे हैं.
pic
मेघना
22 जनवरी 2025 (Updated: 22 जनवरी 2025, 03:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की साल 2007 में आई Bhool Bhulaiyaa सुपरहिट रही. इतने साल बाद भी फिल्म के गाने, डायलॉग्स लोगों की ज़ुबान पर हैं. मीम कल्चर में तो इस पिक्चर का अलग ही क्रेज़ बन चुका है. फिर 2022 में Kartik Aaryan की फिल्म आई Bhool Bhulaiyaa 2. लोगों को उम्मीद थी कि पिक्चर में अक्षय का कैमियो तो ज़रूर होगा. मगर इसमें अक्षय नज़र नहीं आए. पिछले साल आई 'भूल भुलैया 3' में भी अक्षय नहीं दिखे. अब रिसेंटली एक इंटरव्यू में अक्षय ने इन दोनों फिल्मों ने ना होने की असली वजह बता दी.

'भूल भुलैया 2' और 3 दोनों ही कार्तिक आर्यन के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक बन गईं. अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया. इन दोनों ही फिल्मों से अक्षय का ना होना समय-समय पर चर्चा का विषय बना रहा. पहली बार अक्षय ने दोनों फिल्मों में ना होने की वजह बताई है. पिंकविला के एक इंटरव्यू में जब एक शख्स ने अक्षय से कहा कि उसने 'भूल भुलैया 2' और 3 इसलिए नहीं देखी क्योंकि उसमें वो नहीं थे. तो इस बात पर अक्षय तपाक से बोले,

''बेटा मुझे निकाल दिया था.''

अब अक्षय ने ये बात मज़ाक में कही या वो मेकर्स पर तंज़ कस रहे थे, ये तो अक्षय कुमार ही जानें. मगर 'भूल भुलैया 2' और 3 के मेकर्स हमेशा से ये क्लेम करते आए हैं कि इन दोनों फिल्म का पहली वाली से कोई कनेक्शन नहीं था. हालांकि पहली वाली 'भूल भुलैया' की सक्सेस के बाद ही इसकी फ्रेंचाइज़ को बनाया गया है. अक्षय को रिप्लेस करने पर कार्तिक आर्यन ने भी बात की थी. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कार्तिक ने कहा था,

''मैं हमेशा से ही अक्षय कुमार का फैन रहा हूं. मैं खुद को उनके लेवल का समझ ही नहीं सकता. मैं उन्हें तब से देख रहा हूं जब से मैं छोटा था तो उनसे खुद की तुलना करना मुझे बहुत अजीब लगता है.''

ख़ैर, अक्षय को लोगों ने 'भूल भुलैया 2', 3 में भले ही ना देखा हो मगर प्रियदर्शन और अक्षय, 'भूल भुलैया' के बाद एक बार फिर से कोलैबरेट करने जा रहे हैं. उन दोनों की अगली फिल्म 'भूत बंगला' है. जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. अब देखना है ये फिल्म 'भूल भुलैया' जैसा क्रेज़ उठा पाती है या नहीं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' की 75% शूटिंग हुई पूरी, तय समय पर ही रिलीज होगी फिल्म

Advertisement