The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar reunites with Priyadarshan after 14 years for a comic fantasy Movie

14 साल बाद साथ आ रहे प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की फिल्म इस बारे में होगी

इससे पहले Akshay Kumar और Priyadarshan, Hera Pheri, Bhool Bhulaiya, Bhagam Bhag और Garam Masala जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Akshay Kumar, Priyadarshan,
'भूल भुलैया' की शूटिंग के दौरान अक्षय और प्रियदर्शन. दूसरी तरफ फिल्म 'भागम भाग' का एक सीन.
pic
अविनाश सिंह पाल
6 फ़रवरी 2024 (Updated: 6 फ़रवरी 2024, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 साल बाद Akshay Kumar और Priyadarshan साथ आ रहे हैं. प्रियदर्शन ने खुद खबर पर मुहर लगा दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी ये फिल्म किस बारे में होने वाली है. प्रियदर्शन और अक्षय कुमार जब भी साथ आए हैं, पसंद किए गए हैं. ये दोनों लोग साथ में Hera Pheri, Bhagam Bhag, Bhool Bhulaiyaa और Garam Masala जैसी फिल्में कर चुके हैं. अब एक और फिल्म पर इनकी जोड़ी काम शुरू करने जा रही है.

प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को उनके करियर की बड़ी हिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ दी. जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसे अक्षय के करियर की दशा-दिशा बदलने वाली फिल्म माना जाता है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा- 

"ये अच्छा है कि आप ऐसा कह रहे हैं. लेकिन हर एक्टर अपनी किस्मत खुद लेकर आता है. अगर मैं ‘हेरा फेरी’ नहीं बनाता, तो अक्षय कुमार के करियर की ‘हेरा फेरी’ कोई और फिल्म होती."

आगे प्रियदर्शन ने अक्षय को लेकर ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’ और 'भागम भाग' जैसी कॉमेडी फिल्में बनाईं. ये सभी फिल्में चल गईं. मगर साल 2010 में अक्षय और प्रियदर्शन 'खट्टा मीठा' नाम की फिल्म पर साथ आए. पिक्चर नहीं चली. उसके बाद से ऐसा माना जाने लगा कि हिंदी ऑडियंस प्रियदर्शन की बनाई सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही देखना चाहती है. अब फाइनली 14 साल बाद दोनों साथ में काम करने जा रहे हैं. इस खबर को कंफर्म करते हुए प्रियदर्शन ने कहा-

"एक लंबा अरसा हो गया है, मुझे और अक्षय को साथ काम किए हुए. आखिरी फिल्म जो हमने साथ की थी, वो 2010 में रिलीज हुई ‘खट्टा मीठा’ थी. इसके बाद हमने कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात की, लेकिन कुछ भी पुख्ता तौर पर आगे नहीं बढ़ पाया."

अक्षय कुमार के साथ नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स देते हुए प्रियदर्शन ने कहा-

"ये एक कॉमिक-फैंटसी जॉनर की फिल्म होगी. मुझे ऐसा लगता है कि हिंदी दर्शकों को मैं सीरियस फिल्में बनाता पसंद नहीं आया हूं. जब मैंने ‘तेज’, ‘खट्टा मीठा’ और ‘रंगरेज’ किया, तो वो चली नहीं. इसलिए अब जो फिल्म बन रही है, उसमें भरपूर कॉमेडी होगी. मेरी और अक्षय की पूरी कोशिश होगी कि ‘भूल भुलैया’ और ‘हेरा फेरी’ वाला जादू फिर से दोहराया जाए." 

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन वाली फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी. फिल्म की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई. इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होगी. फिलहाल अक्षय के साथ फिल्मों से हुए हैं. उनकी अगली रिलीज़ होगी अली अब्बास ज़फर डायरेक्टेड ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जो कि ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा वो 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक, ‘स्काय फोर्स’, ‘वेलकम टू द जंगल’, सी. शंकरन नायर की बायोपिक और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. अक्षय, 'सिंघम अगेन' में गेस्ट रोल में भी नज़र आएंगे. 

Advertisement