The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'हाउसफुल 5' की ऐसी भद्द पिटी कि कार्तिक की फिल्म से भी पिछड़ गई

'हाउसफुल 5' को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने दो अलग-अलग क्लाइमैक्स भी शूट किए थे. फिल्म का बजट 350 से 375 करोड़ रुपए बताया गया. मगर कमाई फुस्स...

Advertisement
kartik aaryan, akshay kumar, abhishek bachchan,
'भूल भुलैय्या 3' को फैमिली ऑडियन्स ने भी काफी पसंद किया था.
pic
शुभांजल
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 09:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar स्टारर Housefull 5 को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने तमाम तरीके अपनाए. डेढ़ दर्जन एक्टर्स की कास्ट रखी. खूब प्रोमोशन किए. दो-दो क्लाइमैक्स रखे. मगर इन सबके बावजूद दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई की. मगर उसके बाद से मामला नीचे की ओर ही जा रहा है. हाल ये है कि 'हाउसफुल 5' Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 से भी पिछड़ गई है. वो भी तब, जब कार्तिक की फिल्म का क्लैश Rohit Shetty का मल्टी-स्टारर Singham Again से था. अब तक ‘हाउसफुल 5’ में देशभर से 154 करोड़ रुपए कमाए हैं. जो कि फिल्म के बजट को देखते हुए काफी कमज़ोर है.  

'हाउसफुल 5' ने अपने पहले वीकेंड में 91.83 करोड़ रुपये कमाए. जो कि अक्षय की पिछली फिल्में 'केसरी 2' और 'स्कायफोर्स' से ज़्यादा थी. मगर 'भूल भुलैय्या 3' से 20% कम. कार्तिक की फिल्म ने तीन दिनों में 110.20 करोड़ की कमाई कर ली थी. वीकेंड पर तगड़ी कमाई करने के बाद 'भूल भुलैया 3' ने सोमवार को भी 17.80 करोड़ रुपए पीटे थे. जबकि 'हाउसफुल 5' के हिस्से महज 13.15 करोड़ रुपए आए. यानी अक्षय यहां भी कार्तिक से पिछड़ गए.

एक हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'हाउसफुल 5' ने 134.08 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 'भूल भुलैय्या 3' ने इतने समय में 168.86 करोड़ रुपए छाप लिए थे. दूसरे वीकेंड पर अक्षय की फिल्म ने 29.11 करोड़ की कमाई की. ये इस फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' के दूसरे वीकेंड कलेक्शन से भी कमजोर है. 'हाउसफुल 4' ने 29.98 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं कार्तिक की मूवी की बात करें, तो उसने दूसरे वीकेंड पर 47.90 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए थे. 

'हाउसफुल 5' में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, निकितन धीर, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा और चंकी पांडे जैसे एक्टर्स शामिल थे. बावजूद इसके ये जनता को इंप्रेस करने में नाकाम रही. इसका एक बड़ा कारण इसमें शामिल डबल मीनिंग जोक्स और एडल्ट सीन माने गए. क्योंकि इस वजह से लोग अपनी फैमिली के साथ ये फिल्म देखने जाने से कतराने लगे. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़िया, फिर भी हिट कैटेगरी से बाहर है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement