The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Made Me Uncomfortable and Never Apologised, Says Shanthi Priya

"अक्षय कुमार ने मुझे अनकम्फर्टेबल कर दिया था और कभी माफी भी नहीं मांगी"

अक्षय कुमार की पहली फिल्म की हीरोइन रहीं शांति प्रिया ने बताया कि इस तरह की घटनाओं ने उनका कॉन्फिडेंस तोड़ दिया और वो डिप्रेशन में चली गईं.

Advertisement
shanthi priya, akshay kumar,
शांति प्रिया ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह का भेदभाव कई बार झेला है.
pic
शुभांजल
3 सितंबर 2025 (Updated: 3 सितंबर 2025, 03:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1991 में Akshay Kumar ने बतौर लीड Saugandh फिल्म से अपना डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट Shanthi Priya को कास्ट किया गया था. उनकी भी ये पहली फिल्म थी. इसके बाद दोनों एक्टर्स ने Ikke Pe Ikka में साथ काम किया. हालांकि शांति का अक्षय के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय ने सबके सामने उनके घुटनों को लेकर तंज कसा था. इससे उनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह हिल गया.

नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत में शांति प्रिया ने बताया कि 'सौगंध' के बाद दोनों 'इक्के पे इक्का' में नजर आए थे. फिल्म में उनका कैरेक्टर एक मॉडर्न लड़की का था. इस रोल के लिए उन्हें एक शॉर्ट ड्रेस पहननी थी. इसलिए अक्सर वो इसे स्टॉकिंग के साथ पेयर कर लेतीं थीं. इस बात के लिए अक्षय उनका मजाक बनाते थे. फिल्म के क्लाइमैक्स के दौरान स्टॉकिंग की वजह से उनका घुटना काला नजर आ रहा था. ऐसे में अक्षय ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा,

"शांति प्रिया के घुटनों में बड़े ब्लड क्लॉट्स हो गए हैं."

अक्षय ने ये बात कई बार कही. सेट पर उस वक्त पंकज धीर और राज सिप्पी समेत फिल्म के अन्य एक्टर्स, स्पॉट बॉय और मेकअप टीम भी मौजूद थी. इस कारण शांति को और ज़्यादा शर्मिंदगी महसूस होने लगीं. इस घटना के बारे में वो कहती हैं,

"जब मैंने ये सुना तो मैं चौंक गई. मुझे झटका लगा और शर्म भी आई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. मैं बस यही सोचती रही कि बाकी लोग क्या सोचेंगे. ये बहुत अनकम्फर्टेबल करने वाली बात थी. मैं यही सोचती रही कि अक्षय इतने सारे लोगों के सामने ऐसा जोक कैसे मार सकते हैं."

वो अपनी बात में आगे जोड़ती हैं,

"अक्षय ने इसके लिए माफी नहीं मांगी. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा- ‘मैं तो बस मज़ाक कर रहा था यार. सीरियस मत लो. मैं तो बस मज़ाक-मस्ती कर रहा था'. मैंने कहा- ‘ठीक है, ओके’. उन्होंने मुझसे आकर बात की. हालांकि उन्होंने माफी इस तरह नहीं मांगी- 'अगर मेरी बात से तुम्हें ठेस पहुंची हो, तो मैं माफी मांगता हूं'- ऐसा कुछ नहीं कहा. बस इतना कहा कि वो सब तो बस फ्लो में हो गया. मैं तो मज़ाक कर रहा था. बस इतना ही."

शांति प्रिया ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह का भेदभाव कई बार झेला है. इस वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें और उनकी छोटी बहन भानु प्रिया को बॉलीवुड और साउथ में लोगों के भद्दे कमेंट्स झेलने पड़े. उस दौर में अखबार और फिल्म पत्रिकाएं उनकी बहन के पिम्पल्स का मजाक उड़ाया करते थे. एक ने तो ये तक लिख दिया था कि भानु प्रिया अपनी फिल्मों के लिए उतने ही पैसे चार्ज करती हैं, जितने उनके चेहरे पर पिम्पल्स हैं. शांति प्रिया के अनुसार, इस तरह का कमेंट्स ने उनके और उनकी बहन का कॉन्फिडेंस पूरी तरह तोड़ दिया. उन्हें सालों तक ये रंगभेद झेलना पड़ा और आज उनके बच्चे भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं.

वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप

Advertisement