The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की टिकट 10 मिनट में हवा हो गई

16 अप्रैल को Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 की स्पेशल फैन स्क्रीनिंग रखी गई है. फैन्स रिलीज़ से पहले इस पिक्चर को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं.

Advertisement
kesari 2
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', 18 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 03:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म Kesari Chapter 2 के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि मूवी की रिलीज़ से पहले इसकी स्पेशल फैन स्क्रीनिंग रखी जाएगी. 16 अप्रैल को 'केसरी 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में रखी गई है. इस फैन स्क्रीनिंग की टिकट्स मिनटों में सोल्ड आउट हो गए. 10 मिनट के अंदर-अंदर ये सारे शोज़ हाउसफुल हो गए.

पिछले कुछ समय से प्री-रिलीज़ का चलन चल रहा है. मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले इसकी खास स्क्रीनिंग करते हैं. धर्मा प्रोडक्शन ने भी 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीन रखी. अनाउंस किया कि देश के पांच बड़े शहरों में 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस स्क्रीनिंग को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और मिनटों में सारे शोज़ हाउसफुल हो गए.

धर्मा मूवीज़ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अक्षय कुमार इस फैन स्क्रीनिंग की अनाउंसमेंट की. 14 अप्रैल की देर शाम फैन स्क्रीनिंग के लिए रजिस्ट्री शुरू हुई. 10 मिनट के अंदर पांचों शहरों में होने वाले स्पेशल शोज़ हाउसफुल हो गए. इस बज़ को देखते हुए एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी.

हालांकि, मेकर्स ने इस फैन स्क्रीनिंग से रिस्क लिया है. रिलीज़ से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग से लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए मेकर्स को इस स्क्रीनिंग में बहुत ज़्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' को अभी तक तो पॉज़िटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. देखना होगा 18 अप्रैल को रिलीज़ के बाद इसे जनता कितना पसंद करती है.

ख़ैर, 'केसरी चैप्टर 2' जाने माने वकील C Sankaran Nair  की बायोपिक है. जो साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय पिक्चर में शंकरन नायर के किरदार में हैं. वकील का रोल अक्षय पहले भी निभा चुके हैं. वो इससे पहले 'जॉली LLB 2' में वकील बने थे. मगर वो अलग जॉनर की फिल्म थी. 'केसरी 2' एक सीरियस फिल्म है. जिसे पूरी गंभीरता से बरता गया है. फिल्म में अक्षय के अलावा R. Madhavan और Ananya Panday भी नज़र आएंगी. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement