The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar, Jackie Shroff, Nana Patekar, Abishek bachchan starrer Housefull 5 trailer Public reaction

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर देख, जनता क्या बोली?

रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन्स सिनेमा हॉल में रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
housefull 5
मुंबई में एक इवेंट में 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
pic
गरिमा बुधानी
27 मई 2025 (Published: 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साथ आएंगे Manoj Bajpayee-Saqib Saleem, War 2 के लिए डांस ऑफ शूट करेंगे Hrithik Roshan-Jr NTR,  Housefull 5 का trailer देख, जनता क्या बोली? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने दिया 'टॉप गन 3' का अपडेट 

'टॉप गन: मैवरिक' के राइटर-प्रोड्यूसर क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने 'टॉप गन 3' से जुड़ा अपडेट दिया है. हैप्पी सैड कंफ्यूज्ड नाम के एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी क्रैक कर ली गई है और इस पर काम चल रहा है.

2. R रेटेड स्टार वॉर्स फिल्म बनाना चाहते हैं रायन

बॉक्स ऑफिस पॉडकास्ट से बात करते हुए रायन रेनॉल्ड्स ने बताया कि वो 'स्टार वॉर्स' को एक R रेटेड प्रोजेक्ट की तरह बनाना चाहते हैं. वो ये आइडिया डिज़्नी को पिच भी कर चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि R रेटेड से उनका मतलब वल्गर नहीं है. R रेटेड यानी उस तरह की फिल्में, जिन्हें 17 साल से कम उम्र के लोग अपने पाता-पिता की निगरानी में देख सकते हैं. 

3. साथ आएंगे मनोज बाजपेयी-साकिब सलीम 

मनोज बाजपेयी, अक्षय ओबेरॉय और साकिब सलीम साथ में एक क्राइम ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इन दिनों भोपाल में इस फिल्म का शूट चल रहा है. जून तक देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म का शूट किया जाएगा. फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

4. 'वॉर 2' के लिए डांस ऑफ शूट करेंगे ऋतिक-Jr NTR 

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और Jr NTR के बीच एक डांस फेस ऑफ होने वाला है. जिसे मार्च में शूट किया जाना था. लेकिन ऋतिक के पैर में लगी चोट की वजह से इसका शूट पोस्टपोन हो गया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान मुखर्जी ये सीक्वेंस जून के पहले हफ्ते में शूट करेंगे. 

5. दो एंडिंग्स के साथ रिलीज़ होगी 'हाउसफुल 5'?

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन्स सिनेमा हॉल में रिलीज़ होंगे. दोनों वर्जन्स में अलग-अलग किलर्स होंगे. इसे 'हाउसफुल 5' और 'हाउसफुल 5 A' के नाम से रिलीज़ किया जाएगा. बुक माय शो पर फिल्म के दोनों वर्जन्स की टिकट्स अवेलेबल होंगे. सोर्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग फिल्म को एक से ज़्यादा बार देखने आएं.

6. 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर देख, जनता क्या बोली?

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर आ गया है. मुंबई में एक इवेंट में ये ट्रेलर लॉन्च किया गया. सोशल मीडिया पर जनता के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "अक्षय कुमार को कॉमेडी में कोई नहीं पछाड़ सकता." एक ने लिखा, "अगर अभी हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग खुलती है, तो कल तक पहले दिन की कमाई 10 करोड़ हो जाएगी क्या?" एक ने लिखा, "जिस अक्षय कुमार को हम मिस कर रहे थे, वो लौट आए हैं. सस्पेंस और एंटरटेनमेंट से भरा ट्रेलर है." एक यूज़र का कहना है, "ट्रेलर से उम्मीदें कम थीं लेकिन ज़बरदस्त ट्रेलर है." एक और यूज़र ने कहा, "फिल्म 1000 करोड़ कमाएगी."

वीडियो: दी सिनेमा शो: हाउसफुल 5 ट्रेलर से पब्लिक इंप्रेस है, उनका मानना है कि अक्षय कुमार का पक्का कमबैक होने वाला है

Advertisement