The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Housefull 5 is Indian Cinema highest budget comedy film

इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनी अक्षय की 'हाउसफुल 5'!

सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म होने के साथ-साथ 'हाउसफुल 5', अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे ज़्यादा बजट वाली फिल्म है.

Advertisement
Housefull 5 budget, akshay kumar
'हाउसफुल 5' के दो वर्ज़न रिलीज़ किए जाएंगे.
pic
अंकिता जोशी
3 जून 2025 (Published: 03:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म Housefull 5 देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इंडियन सिनेमा में अब तक किसी भी कॉमेडी फिल्म का बजट इतना नहीं रहा. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से ख़बर लिखी कि Housefull 4 तकरीबन 165 करोड़ में बनी थी. Golmaal Again का बजट 142 crore था. इन सभी से आगे निकलते हुए ‘हाउसफुल 5’ इस फेहरिस्त में अव्वल है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,

"19 जाने-माने एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा हैं. शूटिंग विदेश में हुई है. फिल्म का काफी हिस्सा आलीशान क्रूज़ पर शूट हुआ है. ये साजिद नाडियाडवाला की अब तक सबसे मुश्किल फिल्म रही. ऑडियंस के लिए उन्होंने एक भव्य किलर कॉमेडी फिल्म बनाई है. पैसों के साथ बिल्कुल समझौता नहीं किया है."

सूत्रों ने ये भी बताया कि ये अक्षय कुमार के करियर की तीन सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. उन्होंने कहा -

“फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का बजट 250 करोड़ रुपए था. ‘बड़े मियां छोटे मियां' 350 करोड़ में बनी. इस तरह ‘हाउसफुल 5’ उनकी तीसरी सबसे महंगी फिल्म है. जिसका बजट 225 करोड़ रुपए है. और इस आंकड़े में प्रिंट और एडवर्टाइजिंग का बजट शामिल नहीं है.”

अक्सर देखा गया है कि फिल्म के बजट को लेकर ख़बरें सब्सिडी के लिए इसलिए भी बाहर की जाती हैं. अगर ‘हाउसफुल 5’ के मामले में ऐसा हो, तब भी ये बहुत महंगी फिल्म है. भारतीय सिनेमा में आज तक कोई भी कॉमेडी फिल्म इस स्केल पर नहीं बनी है. सूत्रों का कहना है क‍ि सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक प्लेयर्स की तरफ से फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक एडवांस बुकिंग से 4.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

बाकी फिल्म की एंटरटेनमेंट वैल्यू को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसके दो क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. दोनों वर्जन में किलर अलग होगा. एक‍ वर्जन ‘हाउसफुल 5 A’ तो दूसरा ‘हाउसफुल 5 B’ के नाम से रिलीज़ किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोग दोनों फिल्में देखें. जिससे फिल्म की कमाई मका आंकड़ा ऊपर जाए. हालांकि ये ट्रिक कितना काम करती है, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फ़रदीन खान, डिनो मोरेया, निकितन धीर, जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी और चंकी पांडे भी हैं. तरुण मनसुखानी फिल्म के डायरेक्टर हैं जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.

वीडियो: 'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ हुई धक्का-मुक्की, फिर अक्षय ने जो किया दिल खुश कर देगा

Advertisement