The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Housefull 5 Content creator accuses film song Laal Pari of plagiarism

अक्षय की 'हाउसफुल 5' पर चोरी का आरोप, कंटेंट क्रिएटर ने क्या खुलासा कर दिया?

'हाउसफुल 5' के लिए हनी सिंह का गाया ये गाना लंबे समय से विवादों में फंसता रहा है.

Advertisement
Housefull 5, Sandip Brahamin
संदीप ब्राह्मण नाम के इंस्टाग्राम क्रिएटर ने फिल्म के मेकर्स पर क्या आरोप लगाया?
pic
अंकिता जोशी
10 जून 2025 (Published: 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kesari 2 के बाद अब Akshay Kumar की Housefull 5 पर भी Plagiarism यानी साहित्यिक चोरी के आरोप लगे हैं. कहा गया कि Honey Singh के गाने Laal Pari में Remo D’Souza ने चोरी की स्टेप्स डाली हैं. कॉन्टेंट क्रिएटर Sandip Brahamin ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इस गाने के लिए उनकी सिग्नेचर स्टेप चुराई गई है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग अक्षय और मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ‘हाउसफुल 5’ की टीम की तरफ से इस पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस गाने में जहां एक्टर्स हैट पहने नज़र आ रहे हैं और हाथ मिला रहे हैं, उसे ही संदीप ने उनकी सिग्नेचर स्टेप बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,

“आप सबने मेरा सिग्नेचर मूव देखा है. ‘हाउसफुल 5’ के गाने ‘लाल परी…’ में इसकी नकल की गई है. मेरे कई दोस्तों ने मुझे डीएम करके इस बारे में बताया. मैंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रीचेक किया. न तो उन्होंने कहीं मेरा नाम मेंशन किया, न ही मुझे क्रेडिट दिया. समझ नहीं आ रहा कि ये हो क्या रहा है.”

sandeep
संदीप ब्राह्मण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हाउसफुल 5’ के मेकर्स पर उनकी सिग्नेचर स्टेप चुराने का आरोप लगाया. 

हालांकि संदीप ने ये वीडियो तकरीबन एक महीने पहले डाला था. तब ‘लाल परी'…’ गाना रिलीज़ हुआ था. मगर ये फिल्म की रिलीज़ के बाद फिर से वायरल हुआ है. यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग संदीप को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग मेकर्स को डिफेंड करते हुए लिख रहे हैं,

“स्टेप्स तो भाई बेशक कोई भी कर सकता है, अगर वो कर सके तो.”

ये पहली बार नहीं है जब ‘लाल परी’ गाना विवादों में आया. विवाद इतना बढ़ गया कि मेकर्स को यूट्यूब से टीज़र हटाना पड़ा. साजिद नाडियाडवाला को तीन अलग-अलग लेबल्स से इसके राइट्स खरीदने पड़े. ‘लाल परी…’ गाना हनी सिंह और सिमर कौर ने गाया है. गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा भी हैं. बाकी 'हाउसफुल 5' की बात करें तो 06 जून को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.  ये अक्षय कुमार की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म है. पहले दिन इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए थे. 

वीडियो: 'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ हुई धक्का-मुक्की, फिर अक्षय ने जो किया दिल खुश कर देगा

Advertisement