The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • akshay kumar housefull 5 Box Office Day one Advance Booking and first day prediction

अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनेंगी 'हाउसफुल 5'!

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' इस साल आई उनकी दोनों फिल्मों से भी ज़्यादा बड़ी ओपनिंग ले सकती है.

Advertisement
akshay kumar, housefull 5
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', 06 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
1 जून 2025 (Published: 05:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Housefull 5 को लेकर माहौल सेट हो चुका है. 06 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग खुल चुकी हैं. जिसके आंकड़ें देखने के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन सकती है. 'हाउसफुल 5' अक्षय की साल 2025 में आई सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन सकती है.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'हाउसफुल 5' की अब तक करीब 13 हज़ार टिकटें बिकी हैं. जिसने अभी तक 51 लाख रुपयों का कलेक्शन किया है. वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ पिक्चर ने अभी तक तीन करोड़ रुपये ऑलरेडी कमा लिए हैं. फिल्म रिलीज़ होने में अभी भी पांच दिन का समय बाकी है. यानी एडवांस बुकिंग और इसकी कमाई में अभी और भी बढ़ोतरी होगी. प्लस 06 जून वाले दिन टिकट खिड़की से भी इसकी अच्छी-खासी टिकट बिकने की उम्मीद जताई जा रही है.

बिहार के रूपबानी सिनेमा थिएटर के ओनर का कहना है कि 'हाउसफुल 5' पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग ले सकती है. सबकुछ ठीक रहा तो ये नंबर और भी ऊपर जा सकता है. उनका कहना है कि मेकर्स IPL के दौरान बड़ी फिल्में रिलीज़ नहीं करते. मगर 'हाउसफुल 5' वाले ऐसा कर रहे हैं. जिसका उन्हें फायदा भी मिलेगा. क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मैच के साथ-साथ फिल्में देखना भी उतना ही पसंद है. प्लस इस वक्त स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं जिसका असर 'हाउसफुल 5' की कमाई पर पड़ेगा.

अगर 'हाउसफुल 5' पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग लेती है तो ये अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है. उनकी पिछली कुछ फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन देखें तो -

केसरी चैप्टर 2 - 7.84 करोड़ रुपये 
स्काई फोर्स - 15.30 करोड़ रुपये 
खेल खेल में - 5.23 करोड़ रुपये 
सरफिरा - 2.5 करोड़ रुपये 
बड़े मियां छोटे मियां - 16.07 करोड़ रुपये  
मिशन रानीगंज -2.8 करोड़ रुपये

अब देखना होगा पिक्चर पहले दिन कितनी कमाई करती है. चूंकी ये मल्टीस्टारर फिल्म है, इसलिए इसे देखने के लिए जनता उत्साहित है. मेकर्स फिल्म के दो वर्जन को एक साथ रिलीज़ कर रहे हैं. इस वजह से भी पिक्चर को लेकर अलग तरह का क्रेज़ हैं. बहुत दिनों बाद कोई फुल फ्लेज्ड कॉमेडी फिल्म आ रही है, इसका असर भी 'हाउसफुल 5' की कमाई पर पड़ सकता है.

ख़ैर, मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने बताया, तूफान के बीच कैसे शूट हुई फिल्म

Advertisement