The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Gets Credit for Akshay Khanna Dhurandhar Success, Actor Reacts

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की सफलता का क्रेडिट मिलने पर अक्षय कुमार बोले- "कभी घमंड नहीं किया"

'तीस मार खान' में अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना ने साथ काम किया था. इस पर अक्षय कुमार ने अक्षय खन्ना के मज़े ले लिए

Advertisement
akshaye khanna, akshay kumar, tees maar khan,
लंबे समय से फराह खान से 'तीस मार खान' का सीक्वल बनाने की मांग की जा रही है.
pic
शुभांजल
12 दिसंबर 2025 (Updated: 12 दिसंबर 2025, 05:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar की सक्सेस ने सिर्फ़ Akshaye Khanna को ही नहीं, Akshay Kumar को भी वायरल कर दिया है. Tees Maar Khan से दोनों अक्षय के मीम्स, इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इतने कि अब अक्षय कुमार ने खुद उन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अक्षय खन्ना के मज़े लेते हुए लिखा- “कभी घमंड नहीं किया.”

अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना ने 2010 में फराह खान की हाइस्ट-कॉमेडी 'तीस मार खान' में साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली. मगर मीम जगत में इसे कल्ट स्टेटस हासिल है. सोशल मीडिया पर इसके मीम टेम्पलेट छाए रहते हैं. मगर 'धुरंधर' ने उन्हें और भी वायरल कर दिया है.

मामला ये है कि 'तीस मार खान' में अक्षय खन्ना एक बॉलीवुड एक्टर होते हैं. उनका सपना ऑस्कर जीतने का है. इसी बीच अक्षय कुमार का बहुरूपिया किरदार, फिल्म डायरेक्टर मनोज डे रामलन बनकर उनसे मिलने पहुंच जाता है. वो अपनी खास साजिश के तहत अक्षय खन्ना के साथ एक मूवी बनाना चाहता है. अक्षय खन्ना थोड़ा हिचकते हैं. ऐसे में अक्षय कुमार का किरदार उनका भरोसा जीतने के लिए ऑस्कर दिलवाने का वादा कर देता है. जाने-अनजाने ही सही, अक्षय खन्ना को उस फिल्म के लिए ऑस्कर मिल भी जाता है. 

खैर, ये तो हुई 2010 की बात. मगर इसकी प्रासंगिकता 2025 में भी बरकरार है. 'धुरंधर' के बाद हर तरफ़ अक्षय खन्ना ही छाए हुए हैं. ऐसे में मीम्स में इसका श्रेय अक्षय कुमार को दिया जाने लगा. जिन्होंने 'तीस मार खान' में अक्षय खन्ना के टैलेंट को पहचाना था. एक यूजर ने अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना की उसी फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

"देश को इतना बेहतरीन एक्टर (अक्षय खन्ना) देने के लिए थैंक यू डायरेक्टर साब (अक्षय कुमार)."

ये देखकर अक्षय कुमार ने जवाब दिया,

"कभी घमंड नहीं किया भाई. कभी घमंड नहीं किया."

akshaye khanna
‘तीस मार खान’ वाले मीम पर अक्षय कुमार ने खुद भी रिएक्ट किया है.

इस कमेंट ने एक बार फिर ‘तीस मार खान’ के मीम्स को हवा दे दी है. एक यूजर ने ‘मेरा सुपरस्टार, मेरा ऑस्कर’ टेम्पलेट के साथ लिखा,

“ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ने जवाब दे दिया है.”

akshay kumar akshaye khanna memes
एक यूजर का कमेंट. 

दूसरे ने अक्षय के मनोज डे रामलन कैरेक्टर का एक मीम डाला है. इसमें वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहते हैं,

“मैं वही शख्स हूं जिसने सबसे पहले अक्षय खन्ना को ऑस्कर के लिए रेकमेंड किया था.” 

tees maar khan dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

 तीसरे ने ‘तीस मार खान’ का एक सीन शेयर किया. इसमें अक्षय खन्ना का किरदार अपने सेक्रेटरी से अक्षय कुमार की तारीफ़ करते हुए कहता है,

“ये ऑस्कर टाइप ऐसे ही होते हैं. जस्ट लुक एट हिम यार, जस्ट लुक एट हिम.”

dhurandhar akshaye khanna meme
एक यूजर का कमेंट. 

बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में ‘धुरंधर’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने आदित्य धर और उनकी टीम के काम की खूब तारीफ़ की थी. साथ ही ये भी कहा कि देश को ऐसी दमदार कहानियों की ज़रूरत है. उन्होंने फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर भी खुशी जताई.

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement

Advertisement

()