The Lallantop
Advertisement

अजय और शाहरुख के साथ विमल का ऐड करने पर अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल?

विमल इलायची ने अपने इंस्टाग्रैम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में अजय देवगन और शाहरुख खान किसी ‘खिलाड़ी’ की बात करते सुने जा सकते हैं. वीडियो के आखिर में तलवार से विमल की एक पैकेट कटती है और एक एक आदमी की पीठ नज़र आती है. लोगों का अंदाज़ा है कि वो अक्षय कुमार हैं. . लोग अलग-अलग तरीके और अलग-अलग वजहों से अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
विमल के नए ऐड में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार.
विमल के नए ऐड में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार.
pic
लल्लनटॉप
15 अप्रैल 2022 (Updated: 15 अप्रैल 2022, 12:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विमल इलायची ने अपने इंस्टाग्रैम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में अजय देवगन और शाहरुख खान किसी 'खिलाड़ी' की बात करते सुने जा सकते हैं. वीडियो के आखिर में तलवार से विमल की एक पैकेट कटती है और एक एक आदमी की पीठ नज़र आती है. लोगों का अंदाज़ा है कि वो अक्षय कुमार हैं.

अजय देवगन लंबे समय से विमल से जुड़े हुए हैं. उनकी टैगलाइन 'बोलो ज़ुबां केसरी' अनगिनत मीम्स का केंद्र रह चुकी है. पिछले साल अजय के साथ शाहरुख खान भी विमल के ऐड में दिखाई देने शुरू हुए. अब इन दोनों के साथ अक्षय कुमार भी जुड़ रहे हैं. इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया हलकान हुआ पड़ा है. लोग अलग-अलग तरीके और अलग-अलग वजहों से अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं.

# सब स्टार्स को छोड़ अक्षय को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

आज के समय में हिंदी सिनेमा का तकरीबन हर बड़ा स्टार 'इलायची' और 'पान मसाला' के ऐडवर्टाइज़मेंट में दिखाई दे रहा है. अजय और शाहरुख विमल से जुड़े हुए हैं. सलमान खान राजश्री का प्रचार कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह 'कमला पसंद' को प्रमोट कर रहे हैं. महेश बाबू के साथ मिलकर टाइगर श्रॉफ 'पान बहार इलायची' बेच रहे हैं. इसे रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' और यशराज फिल्म्स की 'स्पाई यूनिवर्स' की तर्ज पर 'इलायची यूनिवर्स' कहा जा रहा है. मसला ये है कि जब सबलोग कर रहे हैं, तो फिर अक्षय कुमार के इन प्रोडक्ट्स से जुड़ने पर इतने हल्ला क्यों?

जब से अक्षय के विमल ऐड का टीज़र आया है, तब से उनके पुराने वीडियोज़ सोशल मीडिया पर फैलने शुरू हो गए हैं. स्वस्थ भारत अभियान के एक इवेंट में अक्षय कुमार से पूछा गया था कि उनकी इंडस्ट्री के कई स्टार्स पान मसाला, गुटखा और एल्कोहॉलिक प्रोडक्ट को एंडॉर्स करते हैं. जब बड़े स्टार्स इस तरह के ऐड्स करते हैं, तो पब्लिक भी वो चीज़ें करती है. अक्षय का इस बारे में क्या सोचना है. इसके जवाब में अक्षय ने कहा था-

''तो ऐसा कि जनाब ऑडियंस को भी पता होना चाहिए कि किसकी फॉलो करना चाहिए, किसको नहीं करना चाहिए. जो गलत है सो गलत है. मैं उनसे यही दरख्वास्त करूंगा कि ऐसी चीज़ों को एंडॉर्स न करें. क्योंकि लोग उसे देखते हैं और फॉलो करते हैं. मुझे कई ऑफर्स आते हैं. मैं आपको बताऊं, मुझे कई बड़े-बड़े गुटखा कंपनी के ऑफर्स आते हैं कि करो. और अनगिनत अमाउंट देने को तैयार होते हैं. लेकिन बात उसकी नहीं है. आज इतना बड़ा एक लाइन यहां जुड़ा हुआ है 'स्वस्थ भारत'. तो उसके लिए मैं ये काम नहीं करूंगा. गलत काम नहीं करूंगा.''

अक्षय इस तरह के बयान देने के अलावा 'नो स्मोकिंग' का सरकारी ऐड भी करते हैं. हर फिल्म के शुरू होने से पहले वो नंदू को सलाह देते हैं कि हीरोगिरी फू फू करने में नहीं, सैनिटरी नैपकिन देने में है. इतनी सारी ज्ञान और नैतिकता की बातें करने के बाद अक्षय खुद विमल के ऐड में दिखाई देने जा रहे हैं. इस बात से पब्लिक ख़फा है. वो मीम्स के माध्यम से अक्षय का मज़ाक बना रहे हैं. कुछ मीम्स आप नीचे देख सकते हैं.

अक्षय 1

 

अक्षय 2

अक्षय 3

अक्षय 4


हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब अक्षय तंबाकू से बना कोई प्रोडक्ट एंडॉर्स करने जा रहे हैं. अपने करियर के शुरुआती दौर में वो 'रेड एंड वाइट' नाम की सिगरेट कंपनी के ऐड में दिखाई देते थे. कुछ सालों पहले वो 'बाबा इलायची' के भी प्रमोशनल कैंपेन से जुड़े हुए थे. इसीलिए उनके विमल के ऐड से जुड़ने पर इतना हंगामा हो रहा है.

रेड एंड वाइट सिगरेट के ऐड में अक्षय कुमार.
रेड एंड वाइट सिगरेट के ऐड में अक्षय कुमार.
 

# विवाद के बाद अमिताभ बच्चन को वापस करनी पड़ी थी फीस  

अमिताभ बच्चन कमला पसंद नाम की पान मसाला कंपनी के ऐड में दिखाई दे रहे थे. मगर उस ऐड में सिल्वर कोटेड इलायची नाम का प्रोडक्ट दिखाया जा रहा था. मगर वो ब्रांड लंबे समय से पान मसाला के व्यापार में है. इसलिए अमिताभ के फैंस इस बात से नाराज़ हो गए. लोगों ने उनके सोशल मीडिया पोस्ट के नीचे कमेंट कर अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे. एक यूज़र को जवाब देते हुए अमिताभ ने लिखा था-

”मान्यवर, कमला पसंद पदार्थ, मुख शुद्धि है, सौंफ है… गुटखा नहीं!!! गुटखा तो सरकार ने बैन कर दिया है!”

मगर मामले को बड़ा होता देख अमिताभ ने इस कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया. इस बारे में बाकायदा एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें अमिताभ के हवाले से बताया गया है कि उन्हें नहीं पता था कि ये कंपनी सरोगेट ऐडवर्टाइज़मेंट करती है. सरोगेट एडवर्टाइज़मेंट का मतलब प्रचार किसी और प्रोडक्ट का दिखाना और उसके नाम पर दूसरा प्रोडक्ट बेचना. खैर, इस स्टेटमेंट में ये बताया गया था कि अमिताभ ने न सिर्फ कमला पसंद के साथ कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया है बल्कि प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए.

वीडियो देखें: अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद के साथ न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा, बल्कि पैसे भी वापस कर दिए

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement