अक्षय कुमार को ईद पर फिल्म रिलीज़ करनी थी, उन्होंने सलमान खान को फोन कर कंफर्म किया!
मुमकिन है कि सलमान खान अक्षय की इस फिल्म को प्रोमोट भी करें.

Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan 05 मई, 2024 को रिलीज़ होने वाली है. पहले ये फिल्म दिसम्बर, 2023 में आने वाली थी. लेकिन इसे खिसकाकर ईद 2024 तक ले जाया गया. ईद का स्लॉट फिक्स रहता है सलमान खान की फिल्मों के लिए. बताया जा रहा है कि अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट खिसकाने से पहले सलमान खान को फोन किया. पूछा कि क्या उनकी कोई फिल्म अगले साल ईद पर आने वाली है. जब सलमान ने मना किया तब अक्षय ने वो डेट चुनी.
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र और अक्षय कुमार ने सलमान को कॉल किया था. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
सलमान अक्षय की बहुत इज़्ज़त करते हैं. उन्हें अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. वो इस बात से खुश थे कि अक्षय अपनी फिल्म ईद पर ला रहे हैं. सलमान ने बता दिया कि ईद के लिए उनकी कोई फिल्म तैयार नहीं है. वो चाहते हैं कि उनके दोस्त अली और अक्षय की फिल्म ईद 2024 पर आए.
रिपोर्ट में बताया गया कि अगले साल सलमान अक्षय की फिल्म प्रोमोट करते हुए भी दिख सकते हैं. पिछले साल अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ भी ईद पर ही रिलीज़ हुई थी. अजय ने भी ये रिलीज़ डेट चुनने से पहले सलमान खान को कॉल किया था. पूछा कि उनकी फिल्म तो नहीं आ रही ना. सलमान से पुष्टि मिल जाने के बाद ही अजय ने डेट पक्की कर दी. अजय और अक्षय से पहले सलमान शाहरुख की फिल्म के लिए भी रास्ता खोल चुके हैं. साल 2013 में शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज़ होनी थी. रोहित शेट्टी अपनी फिल्म ईद पर रिलीज़ करना चाहते थे. उन्होंने सलमान से बात की. सलमान की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही उन्होंने ईद पर फिल्म लाने का फैसला किया.
बता दें कि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हुई थी. उनकी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल दिवाली पर आने वाली है.
वीडियो: सलमान ने खुद तो पैसे लिए ही अक्षय कुमार और जूही चावला को भी पैसे लेने के लिए उकसाया.