The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Broke Down After Paresh Rawal Opted Out? Priyadarshan Reveals the Truth

"परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ी, तो रो पड़े अक्षय"- प्रियदर्शन ने और क्या बताया?

प्रियदर्शन ने कहा, अक्षय ने उनसे डबडबाई आंखों से पूछा- 'परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?'

Advertisement
paresh rawal, akshay kumar, hera pheri 3,
प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है.
pic
शुभांजल
23 मई 2025 (Published: 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने की खबर को लोग अब तक पचा नहीं पाए हैं. ऊपर से Akshay Kumar की कंपनी द्वारा उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोके जाने से मामला और गड़बड़ा गया. इस मुद्दे पर एक तरफ Suniel Shetty ने कहा कि वो इन दोनों एक्टर्स को आपस में लड़ते हुए नहीं देखना चाहते. वहीं फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan ने भी एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि परेश के जाने की खबर सुनकर अक्षय की आंखों में आंसू आ गए थे.

मिड-डे से हुई बातचीत में प्रियदर्शन से इस मामले पर अक्षय के रिएक्शन पर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया,

“अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा-'प्रियन! परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?”

खबरें थी कि परेश ने पैसों के चलते इस फिल्म से अलग होने का फैसला लिया. मगर प्रियदर्शन ने इसे नकारते हुए कहा,

"हमारे सभी के कॉनट्रैक्ट्स साइन हो चुके थे. दस दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश ने IPL टीजर के लिए एक सीन भी शूट किया था. अक्षय ने भी तभी फ्रैंचाइज़ के राइट्स खरीदे थे, जब हम सबने सर्वसम्मति से 'हेरा फेरी 3' करने का फैसला किया था."

प्रियदर्शन ने शिकायत की कि परेश और वो कई सालों से दोस्त हैं. ऐसे में मीडिया को बताने से पहले परेश को कम-से-कम एक बार उनसे इस बारे में बात करनी चाहिए थी. वो भी तब जब हफ्ते भर पहले दोनों साथ में 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे थे. परेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फैसले के बाद प्रियदर्शन ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की थी. मगर डायरेक्टर ने इस बात का खंडन किया. प्रियदर्शन ने कहा,

"मैंने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्होंने मुझे कभी बताया ही नहीं कि वो ये फिल्म छोड़ रहे हैं. जब मैंने उन्हें कॉल करने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे मैसेज किया-'प्लीज मुझे कॉल न करें. ये मेरा डिसिजन है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं!' "

प्रियदर्शन इस पूरे मामले पर काफी नाराज दिख रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें 'हेरा फेरी 3' बनाने की जरूरत भी नहीं थी. वो तो अपने घर में बड़ी खुशी से रह रहे थे. पैसे की भी कहीं कोई कमी नहीं थी. वो तैयार भी केवल इसलिए हुए क्योंकि अक्षय, परेश और सुनील साथ आ रहे थे. मगर इनमें से परेश, जिन्हें वो अपनी फिल्म फैमिली में सबसे समझदार मानते थे, उन्होंने ही ये मूवी छोड़ दी. इसलिए अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि ये फिल्म बनेगी या नहीं. उन्हें इस तरह की टेंशन चाहिए भी नहीं. बकौल प्रियदर्शन, अक्षय-परेश की लड़ाई में पड़ने से अच्छा वो रिटायर होना पसंद करेंगे. क्योंकि अनप्रोफेशनल एक्टर्स के साथ काम करने से बेहतर है कि वो अपने पोता-पोती के साथ खेलने चले जाएं.

वीडियो: अक्षय कुमार-परेश रावल विवाद पर भड़के हेरा-फेरी के डायरेक्टर, बोले- 'इस पचड़े में पड़ने से अच्छा...'

Advertisement