The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Breaks His Biggest 30-Year Career Rule for Priyadarshan directed Haiwaan

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के लिए अपने 30 साल लंबे करियर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया

अक्षय कुमार 'हैवान' में विलन का रोल कर रहे हैं.

Advertisement
akshay kumar, priyadarshan, haiwaan,
अक्षय ने 'हैवान' के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.
pic
शुभांजल
13 नवंबर 2025 (Updated: 13 नवंबर 2025, 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और Saif Ali Khan इन दिनों Priyadarshan की फिल्म Haiwaan की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें सैफ एक न देख सकने वाले शख्स का रोल कर रहे हैं. इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई चर्चगेट इलाके में हो रही है. यहां अक्षय और सैफ चेज़ सीक्वेंस फिल्मा रहे हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए अक्षय ने अपने करियर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया है. 

'हैवान' प्रियदर्शन की मलयाली फिल्म 'ओप्पम' का ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में मोहनलाल का किरदार ट्रैफिक के बीच विलन का पीछा करता है. इस फिल्म में भी उसी सीन को रीक्रिएट किया गया है. सैफ देर रात को फिल्म के विलन अक्षय का चर्चगेट के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पीछा करते हैं. मिड डे की रिपोर्ट मुताबिक, इस टॉम एंड जेरीनुमा चेज़ सीक्वेंस में दोनों लीड एक्टर्स के अलावा 100 जूनियर आर्टिस्ट्स भी शामिल थे. साथ ही इस दौरान 30 से 40 गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया.

इस पूरे सीन को एक्शन डायरेक्टर स्टंट शिवा ने कोरियोग्राफ किया है. इसे चर्चगेट रेलवे स्टेशन, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और BKC (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में फिल्माया गया है. ये मुंबई के सबसे व्यस्त इलाके हैं. अक्षय ने मुंबई की सड़कों पर इस तरह की शूटिंग पिछली बार 2014 में आई ‘हॉलीडे’ के लिए की थी. तब स्लिपर सेल के लोगों का पीछा करते हुए अक्षय ऐसे ही सड़क पर उतरे थे.

खास बात ये है कि 'हैवान' के इस सीक्वेंस के लिए अक्षय ने अपना 30 साल पुराना नियम तोड़ दिया है. ये जग-जाहिर है कि वो रात को जल्दी सो जाते हैं. मगर प्रियदर्शन के लिए वो सैफ के साथ लगातार 5 रातों तक इस सीन की शूटिंग करते रहे. प्रियदर्शन ने इसके लिए अक्षय की तारीफ करते हुए कहा,

"सैफ और अक्षय दोनों जानते थे कि इस सीक्वेंस को कैसे फिल्माना है. दोनों ने इसमें पूरा साथ दिया जबकि अक्षय को जल्दी सो जाने के लिए जाना जाता है."

saif ali khan
‘हैवान’ की शूटिंग से सैफ अली खान की ये फ़ोटो वायरल हो गई थी.

अक्षय ने ‘हैवान’ के लिए अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है. अब वो अपनी दूसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' पर जुट गए हैं. खबरें हैं कि ‘हैवान’ में ओरिजिनल फिल्म के लीडिंग मैन मोहनलाल भी कैमियो करने वाले हैं. जिसकी शूटिंग उन्होंने कंप्लीट कर ली है. सैफ अली खान की एक हफ्ते की शूटिंग बाकी है. 

वीडियो: अक्षय कुमार का सैफ अली खान के साथ नया वीडियो सामने आया, देख 'हेरा फेरी 3' फैन्स को बुरा लगेगा

Advertisement

Advertisement

()