The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn's son yug did dubbing for Jackie chan starrer Karate Kid Legends

'कराटे किड' के लिए अजय देवगन के बेटे युग ने की डबिंग

अजय ने जैकी चैन और युग ने बेन वैंग के किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी है.

Advertisement
ajay devgn
इस फिल्म को जोनाथन एंटविसल ने डायरेक्ट किया है.
pic
गरिमा बुधानी
15 मई 2025 (Published: 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avengers को ऑस्कर नॉमिनेशन ना मिलने से नाराज़ स्कारलेट, नेटफ्लिक्स के साथ बड़े बजट की एक्शन फिल्म करेंगे Sunny Deol, Karate Kid के लिए Ajay Devgn के बेटे ने की डबिंग. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# डेविड कोरेंसवेट की 'सुपरमैन' का ट्रेलर आया

डेविड कोरेंसवेट की 'सुपरमैन' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर की शुरुआत इंटरव्यू से होती है, जहां सुपरमैन जर्नलिस्ट लोइस लेन को इंटरव्यू दे रहा है. फिल्म को जेम्स गन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में डेविड कोरेंसवेट के साथ रेचल ब्रोसनन भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# मेकर्स ने रिलीज़ किया एनिमेशन फिल्म 'स्मर्फ़' का ट्रेलर

एनिमेशन फिल्म 'स्मर्फ़' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म से रिहाना म्यूज़िक की दुनिया में वापसी कर रही हैं. उन्होंने फिल्म से अपना गाना 'फ्रेंड ऑफ माइन' भी अनाउंस किया है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

# 'एवेंजर्स' को ऑस्कर नॉमिनेशन ना मिलने से नाराज़ स्कारलेट

स्कारलेट योहैन्सन 2019 में आई 'एवेंजर्स: एंडगेम' को ऑस्कर्स में नॉमिनेशन ना मिलने से आज भी नाराज़ हैं. वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "पता नहीं फिल्म को ऑस्कर्स में नॉमिनेशन कैसे नहीं मिला. ये अब तक कि सबसे सक्सेसफुल फिल्म्स में से एक है." आपको बता दें फिल्म को विजुअल इफ़ेक्ट कैटेगरी में सिर्फ एक नॉमिनेशन मिला था.

# दादासाहेब फाल्के की बायोपिक में आमिर खान

3 इडियट्स और PK के बाद आमिर खान-राजकुमार हीरानी एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करेंगे. आमिर 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के तुरंत बाद फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे. इस साल अक्टूबर से फिल्म पर काम शुरू होगा.

# 'कराटे किड' के लिए अजय देवगन के बेटे ने की डबिंग

जैक चैन की अगली फिल्म 'कराटे किड: लीजेंड्स' के हिंदी वर्जन के लिए अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने डबिंग की है. अजय ने जैकी चैन और युग ने बेन वैंग के किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी है. इस फिल्म को जोनाथन एंटविसल ने डायरेक्ट किया है. ये 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नेटफ्लिक्स के साथ बड़े बजट की एक्शन फिल्म करेंगे सनी

सनी देओल इन दिनों 'लाहौर 1947' का पैचवर्क रोककर 'बॉर्डर 2' पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ज़ोरो-शोरों से चल रही है. अब खबर है कि बड़े पर्दे के साथ अब वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक बिग बजट और हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म में काम करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल इन दिनों नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता है, जिसमें सनी देओल स्टाइल के एक्शन होंगे. 'द फैमिली मैन 2' और 'राणा नायडू' बनाने वाले सुपर्ण वर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं. 

वीडियो: राकेश ने Krissh 3 में ऑफर किया ये रोल, अजय ने ये कहकर मना किया

Advertisement