The Lallantop
Advertisement

विदेशी ज़मीन पर भी 'सिंघम अगेन' झंडे गाड़ने जा रही है!

Ajay Devgn की Singham Again, Shahrukh Khan की Dunki से भी एक हाथ आगे निकल चुकी है.

Advertisement
singham again
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का क्लैश 'भूल भुलैया 3' से होने वाला है.
pic
मेघना
29 अक्तूबर 2024 (Published: 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

01 नवंबर को Ajay Devgn की Singham Again रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसमें कोई शक नहीं कि ये फिल्म इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स इसे और बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. तभी तो Rohit Shetty विदेशों में 'सिंघम अगेन' को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज़ करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिज़ी में रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनने वाली है 'सिंघम अगेन'.

'सिंघम अगेन' के साथ Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3 रिलीज़ होने वाली है. 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ये जानते हैं कि इस फिल्म की रीकॉल वैल्यू भी ज़्यादा है. ये संभव है कि इसकी वजह से 'सिंघम अगेन' की कमाई पर असर पड़े. इसलिए वो नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल बिज़नेस पर भी ज़्यादा फोकस कर रहे हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दो फिल्मों की क्लैश की वजह से दोनों ही फिल्मों को कम स्क्रीन टाइम मिला है. एक्सीबिटर्स भी अपने हिसाब से ही फिल्मों को शोज़ दे रहे हैं. ऐसे में रोहित शेट्टी एंड टीम ने विदेशों से कमाई का जुगाड़ कर लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिज़ी में 'सिंघम अगेन' को 197 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने जा रहे हैं. ये Shahrukh Khan की Dunki से भी ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है. पिछले साल आई 'डंकी' को 196 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इसी रिलीज़ प्लान के साथ मेकर्स इस बात को श्योर करना चाहते हैं कि विदेशों से भी 'सिंघम अगेन' तगड़ी कमाई कर सके.

पहले हफ्ते ओवसीज़ मार्केट से 33 करोड़ कमाएगी सिंघम अगेन?

'सिंघम अगेन' मल्टीस्टारर फिल्म है. सारे ए-लिस्टर स्टार्स हैं. जिनकी देश में ही नहीं विदेशों में भी गज़ब की फैन फॉलोइंग है. यही वजह से कि मेकर्स को यकीन है पिक्चर देश के साथ विदेशों में भी झंडे गाड़ेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशो की एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले वीकेंड पर 'सिंघम अगेन' USD 4 मिलियन यानी करीब 33 करोड़ रुपये कमा सकती है. हालांकि सही आंकड़ें पिक्चर के रिलीज़ होने के बाद ही आएंगे.

इंडिया में भी 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. हालांकि यहां स्क्रीन्स बंटी हुई हैं. शोज़ ज़्यादा नहीं हैं. तो खबर के लिखे जाने तक, सैकनिल्क के मुताबिक 'सिंघम अगेन' की अब तक साढे पांच हज़ार टिकटें ही बिकी हैं. जिससे इसने 21 लाख रुपये कमा लिए हैं. हालांकि 32 लाख ब्लॉक सीट्स हैं. अब देखना है कि पिक्चर रिलीज़ के बाद इंडिया और विदेश में कितनी कमाई करती है.  

वीडियो: क्या सिंघम अगेन मे सलमान भी दिखेंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement