The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ajay devgns Singham Again and kartik aaryans bhool bhulaiyaa 3 show sharing issues resolved

'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' के बीच शो शेयरिंग वाली किच-किच खत्म!

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के शोज़ सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में ही बहुत स्ट्रैटजी के साथ चलाए जाएंगे.

Advertisement
Bhool Bhulaiyaa 3, Singham Again
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच स्क्रीन्स और शोज़ को लेकर कोल्ड वॉर सी चालू थी.
pic
मेघना
30 अक्तूबर 2024 (Published: 03:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3, 01 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही हैं. इस क्लैश के चलते दोनों फिल्में के बीच शोज़ और स्क्रीनिंग को लेकर किच-किच चल रही थी. किसे कितने शोज़ मिल रहे हैं, कितनी स्क्रीन दी जा रही है, इसे लेकर लगातार खबरें आ रही थीं. अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों फिल्मों के बीच ये किच-किच खत्म हो गई है. ये तय हो चुका है कि किस फिल्म को कितने शोज़ और कितनी स्क्रीन्स मिलेगी.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 60 प्रतिशत शोज़ 'सिंघम अगेन' को अलॉटेड हैं. वहीं 40 प्रतिशत शोज़ 'भूल भुलैया 3' के होंगे. ये अरेंजमेंट्स सभी बड़े मल्टीप्लेक्स जैसे PVR Inox, MovieMax, NY Cinemas, Rajhans, MovieTime और Miraj सिनेमाज़ में तय किए गए हैं. सिनेपॉलिस ने 'सिंघम अगेन' को 58 प्रतिशत और 'भूल भुलैया 3' वालों को 42 प्रतिशत शोज़ दिए हैं.

सिंगल स्क्रीन्स वालों ने भी ये तय कर लिया है कि किस फिल्म को कितने शोज़ दिए जाएंगे. सिंगल स्क्रीन वाले 60 अनुपाते 40 के रेशियो में अपने शोज़ चलाएंगे. यानी सिंगल स्क्रीन पर तीन शोज़ 'सिंघम अगेन' के चलेंगे. दो शोज़ 'भूल भुलैया 3' के. कुछ सिंगल स्क्रीन्स थिएटर दिन में सिर्फ 4 शोज़ चलाते हैं. मगर इस दिवाली वो पांच शोज़ चलाएंगे. राज मंदिर, जयपुर और दिल्ली का लिबर्टी थिएटर डेली के पांच शोज़ रखेगा.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कुछ सिंगल थिएटर्स ने 'भूल भुलैया 3' को ही सारे शोज़ दे दिए हैं. कुछ ने सिर्फ 'सिंघम अगेन' को. वैसे 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के टिकट प्राइज़ भी बहुत ज़्यादा हाई हैं. मुंबई के कुछ थिएटर्स में प्राइम प्लस क्लास की टिकट 1080 रुपये तक के बिक रहे हैं. खासकर इवनिंग और नाइट के शोज़ सबसे महंगे बिक रहे हैं. ख़ैर, अब कौन सी फिल्म कितनी कमाई करेगी ये तो वक्त बताएगा. फिल्म की कहानी और उसका ट्रीटमेंट ऑडियंस को जितना पसंद आएगा फिल्म उतनी ही चलेगी. 

वीडियो: 'सिंघम अगेन' से सलमान के कैमियो पर आया अपडेट, "फुल पैसा-वसूल सीक्वेंस होगा"

Advertisement