The Lallantop
Advertisement

साल 2026 में दोहराएगा इतिहास, शाहरुख खान-अजय देवगन होंगे आमने-सामने!

अजय देवगन की 'दृश्यम 3' के प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो इसे अगले साल 02 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
shahrukh khan, ajay devgn
शाहरुख और अजय की फिल्मों का क्लैश पहले भी हो चुका है.
pic
मेघना
31 मई 2025 (Published: 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की सबसे फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म  Drishyam 3 पर काम शुरू हो चुका है. रिसेंटली फिल्म के मेकर्स ने Bombay Stock Exchange को फिल्म के प्रोडक्शन में जाने को लेकर एक चिट्ठी लिखी है. जिसके बाद ये कंफर्म हो गया है कि पिक्चर जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी. सबकुछ ठीक रहा तो इसे 2 अक्तूबर 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो  'दृश्यम 3' का क्लैश Shahrukh Khan की King से हो सकता है.

शाहरुख खान, 'डंकी' के बाद 'किंग' फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी होने वाली हैं. ये बड़े पर्दे पर उनकी डेब्यू फिल्म होगी. इस फिल्म को भी अगले साल तक पूरा करके 02 अक्तूबर को ही रिलीज़ करने की तैयारी है. ऐसे में बहुत संभव है कि 'दृश्यम 3' और 'किंग' का बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश हो.

drishyam 3
तरण आदर्श ने पोस्ट करके बताया कि फिल्म पर काम चालू होगया है.

वैसे ये पहली बार नहीं होगा जब अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्में आमने-सामने होंगी. इससे पहले साल 2012 में दोनों स्टार्स की फिल्म का टकराव हो चुका है. उस साल अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान' रिलीज़ हुई थी. दोनों ही फिल्में 13 नवंबर 2012 को आई थीं. और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था.

हालांकि, 13 साल बाद इंडस्ट्री का माहौल बिल्कुल अलग है. इतने सालों में जनता की फिल्मों से उम्मीदें भी बहुत ज़्यादा होती हैं. अजय और शाहरुख दोनों ही सुपरस्टार हैं. लार्जन देन लाइफ फिल्में करते हैं. ऐसे में दोनों ही नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्मों का क्लैश हो. और इस क्लैश से उनकी फिल्म का नुकसान हो.

'दृश्यम 3' के मेकर्स की तरफ से या 'किंग' के मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक  जानकारी नहीं आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. हां, बीते दिनों ये खबर ज़रूरी आई थी कि अजय देवगन को इस बार 'दृश्मय 3' बनाने में दिक्कत हो सकती है. क्योंकि मोहनलाल इस बार अपनी मलयालम फिल्म का तीसरा पार्ट पैन इंडिया लेवल का बनाना चाहते हैं. यानी इसे मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी बनाया जाएगा.

खबर थी कि जीतू जोसेफ और मोहनलाल इस बार हिंदी पट्टी की जनता को भी टार्गेट करके आगे बढ़ रहे हैं. अपनी तीसरी किश्त को वो हिंदी में भी बनाना चाहते थे. और अगर ऐसा होता तो अजय देवगन को इसके तीसरे पार्ट बनाने में दिक्कत आती. मगर अब फिल्म की डेवलपमेंट देखकर लग रहा है कि इसका हिंदी वर्जन, अजय देवगन ही बनाएंगे. जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट करेंगे.

ख़ैर, 'किंग' की बात करें तो उस पिक्चर में लंबी-चौड़ी कास्टिंग है. शाहरुख, सुहाना के साथ उसमें रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इधर, अजय देवगन की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में इस साल बहुत सी फिल्में हैं. जैसे- 'सन ऑफ सरदार 2', 'धमाल 4' और 'दृश्यम 3'. 

वीडियो: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घर पर रेड को लेकर अजय देवगन ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement