The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn was trolled for replacing Ileana with Vaani Kapoor in Raid 2, now Ileana responds

'रेड 2' में नई हीरोइन पर अजय को ट्रोल किया, अब इलियाना ने खुद सच बता दिया

जब ये अनाउंस किया गया था कि 'रेड 2' में इलियाना की जगह वाणी कपूर होंगी, तो इस पर अजय देवगन और डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता को ट्रोल किया गया. लोग लिखने लगे कि एक्ट्रेसेज़ को बेवजह रिप्लेस कर दिया जाता है.

Advertisement
Ajay Devgn, Vaani kapoor, Raid 2, Ileana D'cruz
इलियाना ने 'रेड 2' ना करने की पूरी वजह बताई है.
pic
अंकिता जोशी
2 जून 2025 (Published: 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Raid के सीक्वल Raid 2 में Ileana D'Cruz की जगह Vaani Kapoor को लेने के लिए Ajay Devgn और मेकर्स सुर्खियों में रहे. बल्कि ट्रोल भी किए गए. इलियाना को रिप्लेस करने के पीछे तरह-तरह के अंदाज़े लगाए गए. मगर अब खुद इलियाना ने इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म उनके बजाय वाणी कपूर के पास क्यों चली गई. दरअसल इलियाना ने इंस्टाग्राम पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन किया. एक फैन ने उनसे कहा कि ‘रेड 2’ में लोगों ने उन्हें मिस किया. फिल्मों में लोग उन्हें मिस कर रहे हैं. इस फैन ने पूछा कि इलियाना फिल्मों में कमबैक कब कर रही हैं. इलियाना ने कहा -

"मैं खुद भी फिल्मों में काम करना मिस कर रही हूं. रेड 2 का हिस्सा बनकर मुझे भी खुशी होती. रेड बहुत स्पेशल फिल्म थी और मालिनी बहुत स्पेशल कैरेक्टर था. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था. मुझे रेड 2 ऑफर की गई था. मगर जो शेड्यूल दिया गया था, उसे फॉलो करना मुश्किल था. मेरा बेबी बस हुआ ही था, और उस वक्त मेरी प्राथमिकता बिल्कुल अलग थीं."

इलियाना ने इस सेशन में वाणी कपूर की तारीफ़ भी की. लिखा,

“फिल्म के प्रोमोज़ में मुझे वाणी अच्छी लगीं. मुझे यकीन है कि वाणी कैरेक्टर में अपना चार्म लेकर आई होंगी. उम्मीद है कि अब सारा कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा.”

एक रेडिट यूज़र ने इलियाना का रिप्लाय शेयर भी किया. उस शख्स ने लिखा -

“पहली बार देख रहा हूं कि किसी हीरोइन ने दूसरी हीरोइन की तारीफ़ की है. इलियाना बॉलीवुड के हिसाब से बहुत ज्यादा क्लासी हैं." 

ileana
इलियाना ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इसमें बताया कि मदरहुड के चलते उन्होंने ‘रेड 2’ नहीं की.  

कुछ यूज़र्स का कहना है कि ये बात वो पहले साफ कर देतीं तो मेकर्स को इतना कुछ सुनना नहीं पड़ता. इलियाना के AMA सेशन में उनके फैन्स ने इस बात पर भी उन्हें डिफेंड किया. बहरहाल, ‘रेड 2’ की बात करें तो ये 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है. प्रीक्वल में सौरभ शुक्ला विलन थे. मगर सीक्वल में मेन विलन का कैरेक्टर रितेश देशमुख ने निभाया. हालांकि सौरभ शुक्ला ‘रेड 2’ में भी प्रीक्वल वाले किरदार में ही थे. उनके अलावा सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी इसमें ज़रूरी किरदारों में दिखे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 228 करोड़ का कलेक्शन किया. रही बात इलियाना की, तो उन्होंने साल 2006 में आई तेलुगु फिल्म ‘देवदासू’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यूटेंट अवॉर्ड भी मिला. बॉलीवुड में इलियाना ने फिल्म ‘बर्फी’ से डेब्यू किया था, जो साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. साल 2024 में आई 'दो और दो प्यार' उनकी आखिरी रिलीज़ थी. 

वीडियो: इलियाना डिक्रूज़ ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में वर्जिनिटी के सवाल पर ट्रोल को सटीक जवाब दिया

Advertisement