The Lallantop
Advertisement

'दृश्यम 2', 'भोला' के बाद अजय देवगन एक और भयंकर फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं!

पॉपुलर फिल्मों की रीमेक होने के बावजूद अजय की पिछली दो फिल्मों ने अच्छी कमाई की.

Advertisement
ajay devgn movie vash remake vikas behl bholaa drishyam 2
गुजराती फिल्म 'वश' इसी साल फरवरी में रिलीज़ हुई थी.
pic
यमन
13 मई 2023 (Updated: 13 मई 2023, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की पिछली दो फिल्में Drishyam 2 और Bholaa रीमेक थीं. अब उनकी नई फिल्म को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म भी रीमेक ही होगी. पीपींग मून के जर्नलिस्ट राहुल राउत ने बताया कि अजय गुजराती फिल्म ‘वश’ के रीमेक में काम करने वाले हैं. इसे बनाएंगे ‘सुपर 30’ और ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल.   

‘वश’ 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.. फिल्म की कहानी के केंद्र में है एक परिवार. एक दिन उनके घर में कोई अनजान शख्स आता है. मदद लेने के लिए. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास होता है कि उस शख्स ने उनकी बेटी को अपने वश में कर लिया. वो कहता कि अपने पिता को चांटा मारो, वो करती. वो कहता कि चायपत्ती का पूरा डिब्बा अपने मुंह में उड़ेल दो, वो तुरंत ये करती. परिवार के लोग उस इंसान से कैसे पीछा छुड़ाते हैं, ये इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म की कहानी थी. 

‘वश’ को बनाया था Panorama Studios ने. इसी कंपनी ने अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ पर भी पैसा लगाया था. अब यही कंपनी ‘वश’ का रीमेक बनाने जा रही है. इसका फायदा ये है कि राइट्स के लिए अलग से खर्चा नहीं करना पड़ेगा. दूसरा फायदा है कि ‘वश’ पॉपुलर फिल्म नहीं थी. बहुत लोगों को ये भी याद नहीं रहा कि ये इसी साल आई थी. इस वजह से ये लोगों को देखी हुई कहानी नहीं लगेगी. ‘दृश्यम 2’ को भी इस बात का फायदा मिला था. फिल्म का हिंदी डब वर्ज़न नहीं आया था. ऊपर से ‘दृश्यम’ हिंदी बेल्ट में खासी पसंद की गई थी. हिंदी वालों ने ये मोहनलाल वाली फिल्म नहीं देखी हुई थी. ‘दृश्यम 2’ हिट रही. 

‘दृश्यम 2’ के बाद अजय की अगली रिलीज़ थी ‘भोला’. पॉपुलर तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक. ‘कैथी’ का हिंदी डब वर्ज़न यूट्यूब पर मौजूद है. फिर भी ‘भोला’ अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘भोला’ ने 82.04 करोड़ रुपए कमाए थे. अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ और कार्तिक आर्यन की ‘शहज़ादा’ ‘भोला’ से पहले रिलीज़ हुई थीं. दोनों साउथ की फिल्मों की रीमेक थीं और बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. कुल मिलाकर बात है कि रीमेक को लेकर हिंदी जनता उतनी उत्साहित नहीं रहती. ऐसे माहौल में भी अजय देवगन अपनी दो रीमेक फिल्मों को चलवाने में कामयाब रहे. ‘वश’ के रीमेक के साथ भी वो ऐसा ही करना चाहेंगे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. अभी लंदन में लोकेशन फाइनल की जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म को मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट किया जाएगा.         
 

वीडियो: अजय देवगन ने भोला के लिए कैथी के रीमेक राइट्स नहीं खरीदे, वो किया जो इंडस्ट्री में नहीं हुआ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement