काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' में अजय देवगन का कैमियो होगा?
फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इसके और अजय देवगन की 'शैतान' के बीच कनेक्शन ढूंढ रहे थे.

Stranger Things का Spin Off अनाउंस हुआ, Housefull 5 की ट्रोलिंग पर क्या बोले डायरेक्टर, Allu Arjun ने Sandeep Reddy Vanga की फिल्म क्यों छोड़ दी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का स्पिन ऑफ अनाउंस हुआनेटफ्लिक्स ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' की स्पिन ऑफ सीरीज़ अनाउंस कर दी है. ये एक एनिमेटेड स्पिन ऑफ होगा. इस सीरीज़ की कहनी 1985 के हॉकिंस में सेट होगी. इसमें ओरिजिनल सीरीज़ के दूसरे और तीसरे सीज़न के बीच की कहानी दिखाई जाएगी.
2. वॉर्नर ब्रदर्स के लिए फिल्म बनाएंगे रॉबर्ट एगर्सडेडलाइन ने एक खबर में बताया है कि डायरेक्टर रॉबर्ट एगर्स, वॉर्नर ब्रदर्स के लिए एक फिल्म बनाने वाले हैं. ये फिल्म चार्ल्स डिकन्स की किताब 'ए क्रिसमस कैरल' पर बेस्ड होगी. सोर्स ने बताया है कि फिल्म की कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन रॉबर्ट, फिल्म में एबेनीज़र स्क्रूज़ का रोल विलेम डेफो के लिए लिख रहे हैं.
3. 'हाउसफुल 5' की ट्रोलिंग पर डायरेक्टर क्या बोले?'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फिल्म की ट्रोलिंग पर बात की. न्यूज़ 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग बाल की खाल निकालते हैं. मुझे लगता है कि सिर्फ सक्सेसफुल फिल्मों के साथ ही ऐसा होता है. जब लोग कुछ बात ना कर रहे हों इसका मतलब है फिल्म कामयाब नहीं हुई है." आगे उन्होंने कहा, "लोग मेरी फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं, मैं इस चीज़ से बहुत खुश हूं."
4. क्या 'मां' में अजय देवगन का कैमियो होगा?काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इसके और अजय देवगन की 'शैतान' के बीच कनेक्शन ढूंढ रहे थे. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में काजोल ने इस बारे में बात की. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या फिल्म में अजय देवगन और आर. माधवन का कैमियो होगा? इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, "नहीं, नहीं. काश आपने ये सजेशन मुझे हमारी शूटिंग से पहले दिया होता तो हम शायद शूटिंग कर भी लेते."
5. विवेक अग्निहोत्री की 'बंगाल फाइल्स' का टीज़र आयाविवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' का टीज़र आ गया है. फिल्म बंगाल की राजनीति और इसके कल्चर की कई अनकही कहानियां दिखाई जाएंगी. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी लीड रोल्स में हैं. ये 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
6. अल्लू अर्जुन ने छोड़ी संदीप वांगा की फिल्म?सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की 'स्पिरिट' और रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' के बाद वांगा, अल्लू अर्जुन के साथ भी एक फिल्म करने वाले थे. 'एनिमल' से पहले ही भूषण कुमार ने अल्लू अर्जुन और वांगा वाली फिल्म अनाउंस कर दी थी. मगर अब खबर आई है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म से अलग हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वांगा उनकी जगह अब इस फिल्म में राम चरण को कास्ट कर सकते हैं. लेकिन कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण ने वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ दी थी.
वीडियो: चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई