The Lallantop
Advertisement

क्या इस बार विजय सलगांवकर का सीक्रेट पता चल जाएगा, 'दृश्यम 3' कंफर्म

मोहनलाल और अजय देवगन दोनों ही हिंदी में 'दृश्यम 3' बनाने वाले हैं.

Advertisement
ajay devgn
फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट करेंगे.
pic
गरिमा बुधानी
30 मई 2025 (Published: 07:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

MCU से अलग हो जाएंगे Chris Hemsworth?, YRF की Saiyaara का टीज़र आया, Ajay Devgn की Drishyam 3 को ऑफिशियली हरी झंडी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. MCU से अलग हो जाएंगे क्रिस हेम्सवर्थ?

क्रिस हेम्सवर्थ 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में एक बार फिर थॉर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसका टाइटल था- थैंक यू! द लेगेसी ऑफ थॉर'. इस वीडियो के बाद से ही फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि क्रिस हेम्सवर्थ MCU के साथ अपनी जर्नी   को अब ख़त्म कर सकते हैं.

2. K Pop star लीसा पर डॉक्यूमेंट्री बनेगी

सोनी म्यूज़िक विजन, K Pop बैंड ब्लैकपिंक की मेंबर लीसा की लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहा है. इसे सू किम डायरेक्ट करने वाले हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में लीसा के ऑन स्टेज और ऑफ स्टेज दोनों मोमेंट्स को दिखाया जाएगा. इसकी रिलीज़ डेट अभी नहीं आई है.

3. YRF की फिल्म 'सैयारा' का टीज़र आया

YRF की फिल्म 'सैयारा' का टीज़र आ गया है. ये एक इंटेंस लव स्टोरी है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल्स में हैं. ये अहान की डेब्यू फिल्म है. इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4.  'निकिता रॉय' की रिलीज़ डेट आगे खिसकी

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया है. अब ये फिल्म 27 जून को थिएटर्स में आएगी. इस सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल और परेश रावल भी ज़रूरी रोल्स में हैं.

5. 'द ट्रेटर्स' के पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट आई

12 जून से प्राइम वीडियो पर 'द ट्रेटर्स' नाम का एक रियलिटी शो शुरू होने वाला है. इसे करण जोहर होस्ट करेंगे. अब इस शो का ट्रेलर और पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट भी आ गई है. शो में रेबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद, जैसमीन भसीन, महीप कपूर, अंशुला कपूर और रफ़्तार समेत 20 सेलिब्रिटी पार्टिसिपेंट्स हैं.

6.  अजय की 'दृश्यम 3' को ऑफिशियली हरी झंडी

बीते दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन की 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो सकता है. अब ये फिल्म ऑफिशियली कन्फर्म हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को लिखे गए एक डिस्क्लोज़र लेटर में इस बात की पुष्टि हुई है. इस लेटर में स्टूडियो ने बताया है कि अजय देवगन फिल्म में लीड रोल में होंगे और इस फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट करेंगे.

वीडियो: दीपिका के स्टैंड पर काजोल और अजय ने क्या बात कही?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement